सिडनी, 3 फरवरी (आईएएनएस)। सिडनी में रुके किए एक क्रूज जहाज में सवार यात्रियों को शुक्रवार को जहाज में आग लगने के कारण उसे खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
व्हाइट बे क्रूज टर्मिनल पर खड़े जहाज में सुबह तड़के आग लग गई।
दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं।
फायर एंड रेस्क्यू एनएसडब्ल्यू (एफआरएनएसडब्ल्यू) के अधीक्षक एडम डेबेरी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि, जहाज में लगभग 800 लोग सवार थे। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है।
एफआरएनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा, जहाज के लेवल 5 पर एक आवास केबिन में आग लगी थी। एहतियात के तौर पर जहाज के लेवल 5 और 6 को खाली कर दिया गया है और जहाज के शेष हिस्से को सामान्य संचालन बनाए रखा जा रहा है।
ड्यूबेरी ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।
–आईएएनएस
पीटी/सीबीटी