Homeइंटरनेशनलसिंगापुर में कोविड-19 के 542 नए मामले दर्ज

सिंगापुर में कोविड-19 के 542 नए मामले दर्ज



सिंगापुर, 1 जनवरी (आईएएनएस)। दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। इसी बीच सिंगापुर में रविवार को कोविड-19 के 542 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ सिंगापुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,202,756 हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से कहा कि इस समय कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। सिंगापुर में रविवार को कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है। देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,711 है।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

एक नजर