Homeइंटरनेशनलइंडोनेशिया में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप



जकार्ता, 15 जनवरी (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा में रविवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया।

देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि, भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार (2032 जीएमटी शनिवार) को बोगोर शहर से 25 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित था और समुद्र तल के नीचे 132 किमी की गहराई में भूकंप आया था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि, भूकंप में सुनामी लाने की क्षमता नहीं थी।

–आईएएनएस

पीटी/एसकेपी

एक नजर