हैदराबाद: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है. अज्ञात हमलावरों ने कैफे वाली इमारत पर कई राउंड गोलियां चलाई है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित नए खुले कैप्स कैफे पर बुधवार देर रात गोलीबारी हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित कैप्स कैफे पर कम से कम नौ राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं.
Shots were reportedly fired at comedian Kapil Sharma’s newly opened eatery in Canada’s Surrey. Khalistani terrorist Harjeet Singh Laddi has taken responsibility for the shooting, according to reports
What did Kapil Sharma say?🤔pic.twitter.com/NTTBQK99Cm
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 10, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. हालांकि यह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा के कैप्स कैफे को ही निशाना बनाया गया था या फिर कॉमेडियन को धमकी देने के लिए ये गोलीबारी की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. लाडी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा एक प्रमुख व्यक्ति है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सबसे वांछित भगोड़ों में से एक है.
VIDEO | ” …this is extremely condemnable; this shouldn’t have happened. he is a star, and is extremely famous. canada should ensure that this doesn’t happen again,” says punjab minister laljit bhullar (@Laljitbhullar) on firing at Kapil Sharma’s cafe in Canada’s Surrey.
(Full… pic.twitter.com/fS8IE70s5s
— Press Trust of India (@PTI_News) July 10, 2025
कनाडा के सरे में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई गोलीबारी पर पंजाब के मंत्री लालजीत भुल्लर की प्रतिक्रिया आई है. मंत्री ने कहा है, ‘यह बेहद निंदनीय है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. वह एक स्टार हैं और बेहद मशहूर हैं. कनाडा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा दोबारा न हो.’
कपिल शर्मा ने कैप्स कैफ के साथ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इस काम में उनका साथ दिया है. लेकिन बुधवार देर रात हुए इस गोलीबारी ने कैफे पर ग्रहण लगा दिया है.