पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की मुहिम लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार 28 अगस्त को विजिलेंस की टीम ने सतपुली के उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से पूरे विभाग में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक, सतपुली निवासी रविंद्र रावत ने देहरादून स्थित विजिलेंस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि जून और जुलाई माह में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण का करीब 10 लाख रुपये का बिल पास कराने के एवज में उपकोषाधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि बिल पास करने के एवज में उनसे प्रतिशत के हिसाब से अवैध धन देने का दबाव बनाया गया. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विजिलेंस ने शिकायत की जांच की. जांच में शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद कार्रवाई के लिए सतपुली में ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया. टीम ने रणनीति बनाकर गुरुवार को आरोपी उपकोषाधिकारी कौशल कुमार को उसके किराए के मकान से नकद 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. विजिलेंस टीम ने मौके से बरामद राशि को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपडेट जारी है…