नैनीताल: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया. उन्हें नैनीताल राजभवन ले जाया गया है, जहां डॉक्टर उनका प्राथमिक उपचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम समाप्त होने बाद सभागार से बाहर निकलते हुए उनकी तबीयत बिगड़ी.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने नैनीताल पहुंचे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कार्यक्रम के समापन पर जैसी ही उपराष्ट्रपति धनखड़ कार्यक्रम सभागार से बाहर निकले, तभी उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया. इस दौरान उनके साथ मौजूद पूर्व सांसद महेंद्र पाल और राष्ट्रपति के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और नैनीताल राजभवन ले गए.
राजभवन में उपराष्ट्रपति के साथ चलने वाले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और जिला अस्पताल के डॉक्टर उन्हें प्राथमिक उपचार दे रहे हैं. उपराष्ट्रपति के अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
अपडेट जारी है…
ये भी पढ़ें: