हरिद्वार । कांवड़ मेला 2025 की सफलता हेतु डीजीपी ने प्रशासन और पुलिस बल के साथ हर की पैड़ी पर लिया मां गंगा का आशीर्वाद लिया और हर की पैडी सहित प्रमुख स्नान घाटों का किया स्थलीय निरीक्षण भी किया। कांवड़ मेला 2025 की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ हरिद्वार पहुंचे।
श्रावण मास के प्रथम दिन गंगा सभा हरिद्वार द्वारा आयोजित विशेष पूजन में डीजीपी द्वारा कांवड़ में नियुक्त समस्त प्रशासन एवं पुलिस बल के साथ हर की पैड़ी पर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना कर मेले के निर्विघ्न संचालन एवं समस्त श्रद्धालुओं की कुशलता हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया।
गंगा पूजन के इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित समस्त प्रशासन एवं पुलिस बल के सदस्य भी उनके साथ उपस्थित रहे।
डीजीपी ने कहा- “कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनमानस की आस्था और भावनाओं का पर्व है। इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।”
गंगा पूजन के उपरांत डीजीपी द्वारा स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीजीपी ने मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रद्धालुओं के अनुभव को सहज, सुरक्षित और स्मरणीय बनाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें, नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना हेतु तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए रखने हेतु मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा आरंभ किए गए “ऑपरेशन कालनेमि” के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहकर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।