प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के संभावित दौरे से पहले केंद्र सरकार ने जल प्रलय से हुए नुकसान का जायजा लेने एक दल को उत्तराखंड भेजा है। आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम आज विभिन्न जनपदों में आपदा से हुई क्षति का आकलन तथा जायजा लेने के लिए देहरादून से प्रस्थान कर गई है।
आज सुबह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन के साथ विभिन्न मंत्रालयो ने एक बैठक में टीम को आपदा से हुई क्षति के बारे में एक प्रस्तुतिकरण दिया।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार में मनसा पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिरा, रेल यातायात हुआ बाधित
अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल का भ्रमण करेगी। इस टीम का नेतृत्व श्री आर. प्रसना, संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय कर रहे हैं। टीम के साथ अन्य छह सदस्य भी रहेंगे, जिनमें अनु सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, उप निदेशक विकास सचान, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह शामिल हैं।