Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड: 125 क्विंटल विस्फोटक बरामद, हिमाचल ले जाया जा रहा था, जांच...

उत्तराखंड: 125 क्विंटल विस्फोटक बरामद, हिमाचल ले जाया जा रहा था, जांच शुरू


उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां विकासनगर क्षेत्र में 125 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस भयावह मामले में अब तक हिमाचल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक त्यूणी पुलिस ने एक ऑल्टो कार की चेकिंग के दौरान बरामद किया।

फिलहाल पुलिस विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून जिले के त्यूणी थाने की पुलिस शुक्रवार को चेकिंग अभियान चला रही थी, इस दौरान जब पुलिस कर्मियों ने हिमाचल नंबर की एक कार एचपी 09 सी 9788 की चेकिंग की तो उसमें से डायनामाइट के 5 बॉक्स बरामद हुए, जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था। पुलिस ने जब वाहन में सवार लोगों से इस संबंध में पूछताछ की तो वे विस्फोटक सामग्री से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा सके। एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि विस्फोटक सामग्री कहां और क्यों ले जाई जा रही थी इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

एक नजर