रुद्रपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे. यहां अमित शाह इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी के लिए सीएम धामी बी पहुंच चुके हैं. सीएम धामी के साथ ही कई बड़े बिजनेसमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहा है. जहां कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं.
बता दें ₹1 रुद्रपुर में आज लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग के अवसर पर’उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025′ आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे हैं. कार्यक्रम से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा
आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में देश भर के निवेशकों और उद्यमियों से संवाद करूँगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें राज्यों को निवेश और उद्योग का केंद्र बनाकर रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को भी मजबूती मिल रही है’
रुद्रपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने लिए सीएम धामी पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सीएम धामी और अमित शाह मनोज सरकार स्टेडियम जाएंगे. जहां इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.
आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में देश भर के निवेशकों और उद्यमियों से संवाद करूँगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें राज्यों को निवेश और उद्योग का केंद्र बनाकर रोजगार को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को भी…
— Amit Shah (@AmitShah) July 19, 2025
6 सेक्टर में होगा एक लाख करोड़ का इन्वेस्ट: उत्तराखंड सरकार आज निवेश उत्सव मना रहा है. कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग 6 सेक्टरों में होनी है. जिसमें मैन्युफैक्चरिंग में 34 हजार करोड़ से अधिक, एनर्जी में 40 हजार करोड़, टूरिज्म में 8500 करोड़, रियलइस्टेट 10 हजार करोड़, एजुकेशन में 5000 हजार करोड़, हेल्थ केयर और आयुष में 2500 करोड़ का निवेश हुआ है.
₹1 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग के अवसर पर आयोजित ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी का देवभूमि उत्तराखंड में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।#DestinationUttarakhand #UttarakhandNiveshUtsav pic.twitter.com/yDdQeMNjWJ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 19, 2025
इस कार्यक्रम को लेकर सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनपद उधम सिंह नगर के सभी विभागीय अधिकारी ग्राउंड पर हैं. इसके अलावा पूरे उत्तराखंड के इंडस्ट्री से जुड़े बड़े पदाधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में करीब 5000 से 7000 लोगों के रहने की संभावना जताई जा रही है.
पढे़ं- रुद्रपुर में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की फाइनल ग्राउंडिंग सेरेमनी, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत