वाशिंटन: ईरान-इजराइल युद्ध में अब अमेरिका भी प्रत्यक्ष रूप से कूद गया है. अमेरिका ने ईरान के तीन एटमी ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है. इस बीच ट्रंप ने राष्ट के नाम संबोधन में इसकी जानकारी देते हुए ईरान के प्रमख खामेनेई को चेतावनी देते हुए कहा कि अब शांति रास्ते पर लौटें. उधर ईजराइल के प्रधानमंत्री ने ईरान पर हमले के लिए अमेरिका को धन्यवाद दिया. वहीं यूएन के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने शांति की अपील की.
एंटोनियो गुटेरेस ने शांति की अपील की
UN Secretary-General António Guterres tweets, ” i am gravely alarmed by the use of force by the united states against iran today. this is a dangerous escalation in a region already on the edge – and a direct threat to international peace and security…i call on member states to… pic.twitter.com/O79tmYBj9S
— ANI (@ANI) June 22, 2025
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट किया, ‘मैं आज ईरान के खिलाफ अमेरिका द्वारा किए गए बल प्रयोग से बहुत चिंतित हूं. संकटग्रस्त ईरान के लिए ये और एक खतरनाक पहल है. अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक सीधा खतरा है. मैं सदस्य देशों से आह्वान करता हूं कि वे तनाव कम करें और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के अन्य नियमों के तहत अपने दायित्वों को बनाए रखें.’
#WATCH | US strikes Iran’s three nuclear facilities
US President Donald Trump says, ” tonight, i can report to the world that the strikes were a spectacular military success. iran’s key nuclear enrichment facilities have been completely and totally obliterated.”
(source: white… pic.twitter.com/8Ma1QMg4lq
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिका भी कूदा
ईरान-इजराइल के युद्ध में अब अमेरिका भी कूद गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज मैं दुनिया को बता सकता हूं कि ईरान पर हमले सफल रहे. ईरान की प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को नष्ट करना है. ईरान के परमाणु संवर्धन से सिर्फ इजराइल को ही नहीं बल्कि अमेरिका और पूरी दुनियां को खतरा है.
#WATCH | ” …america has been truly unsurpassed. it has done what no other country on earth could do. history will record that president trump acted to deny the world’s most dangerous regime, the world’s most dangerous weapons…” says israeli pm benjamin netanyahu as amid… pic.twitter.com/k2TgZIFTm8
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ट्रंप ने सबसे खतरनाक हथियारों को नष्ट किया: नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका का हमला वास्तव में बेजोड़ रहा है. अमेरिका ने वह किया है जो धरती पर कोई दूसरा देश नहीं कर सका. इतिहास दर्ज करेगा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया के सबसे खतरनाक शासन, दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों को नष्ट के लिए काम किया.
नेतन्याहू ने ट्रंप को बधाई दी
नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को ईरान पर सफल हमले के लिए बधाई दी. नेतन्याहू कहा कि अमेरिका की ईरान के खिलाफ की गई कार्रवाई इतिहास बदल देगा.
#WATCH | ” i want to congratulate the great american patriots who flew those magnificent machines tonight… hopefully, we will no longer need their services and this capacity. i hope that so”, says us president trump after the us strikes iran’s three nuclear facilities amid the… pic.twitter.com/FVTycpLhgO
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ट्रंप ने ईरान से शांति बहाली की उम्मीद की
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि ईरान को अब शांति स्थापित करनी चाहिए. ट्रंप ने ईरान को मिडिल ईस्ट को धमकाने वाला देश कहा. साथ ही कहा कि ये ईरान को दुनिया का नंबर एक आतंकवाद प्रायोजक देश करार दिया. इसके अलावा उन्होंने ईरान को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने ऐसा नहीं किया तो भविष्य में इससे भी कहीं बड़े हमले होंगे.
#WATCH | US strikes Iran’s three nuclear facilities
President Donald Trump says, ” this cannot continue. there will be either peace or there will be tragedy for iran, far greater than we have witnessed over the last eight days. remember, there are many targets left. tonight’s… pic.twitter.com/koWkXYjXBA
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ईरान को ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप ने ईरान से शांति के रास्ते पर आने की अपील की. कहा कि यह जारी नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि ईरान में या तो शांति होगी या त्रासदी. उन्होंने चेतावनी दी कि अभी कई लक्ष्य बचे हुए हैं. अगर शांति जल्दी नहीं आती है इसके गंभीर परिणाम होंगे. कहीं अधिक सटीकता से हमले किए जाएंगे. अधिकांश ठिकानों को पलभर में तबाह किये जा सकते हैं.
#WATCH | Amid Iran-Israel conflict, the US strikes Iran’s three nuclear facilities | President Trump says, ” i thank and congratulate prime minister bibi netanyahu. we worked as a team like perhaps no team has worked before, and we’ve gone a long way to erasing this horrible… pic.twitter.com/vF8YWuutqt
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ट्रंप ने ईरान पर हमले का कारण बताया
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में ईरान के खिलाफ हमले का कारण बताया. उन्होंने कहा 40 वर्षों से ईरान- इजराइल के लोगों को मार रहा है. उनके हाथ उड़ा रहे हैं. सड़क किनारे बमों से उनके पैर उड़ा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी ने बहुत से लोगों को मार डाला. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि ऐसा नहीं होने देंगे.
#WATCH | Amid Iran-Israel conflict, the US strikes Iran’s three nuclear facilities | President Trump says, ” iran, bully of the middle east, must now make peace. if they do not, future attacks would be far greater and easier. for 40 years, iran has been saying death to israel,… pic.twitter.com/4udbZqXbW0
— ANI (@ANI) June 22, 2025
ट्रंप ने नेतन्याहू को धन्यवाद दिया
राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने मिलकर भयानक खतरे को मिटाने में बड़ा कदम उठाया है. ऐसा शायद पहले किसी ने नहीं किया. इजराइली सेना को उनके द्वारा किए गए शानदार काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ. ट्रंप ने अमेरिकी सेना को एक इस ऑपरेशन के लिए बधाई दी.