वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से ब्राजील से आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की. साथ ही ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमे की आलोचना करते हुए कहा यह केस नहीं होना चाहिए.
ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा को पत्र लिखकर कहा कि वह बोल्सोनारो को जानते हैं. उनका बहुत सम्मान करते हैं. साथ ही ट्रंप ने धमकी दी कि अगर ब्राजील अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला करता है तो वह टैरिफ दर में उतनी ही वृद्धि कर देंगे. इस पर राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह इसका जवाब देंगे.
उन्होंने कहा कि ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है. वह किसी भी प्रकार के संरक्षण को स्वीकार नहीं करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के मुद्दे पर कहा कि इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप या धमकी नहीं दी जा सकती जिससे राष्ट्रीय संस्थानों की स्वतंत्रता को खतरा हो.
राष्ट्रपति लूला को लिखे पत्र में ट्रंप ने लिखा, बोल्सोनारो अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका समेत पूरी दुनिया में एक बेहद सम्मानित नेता थे. उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमानजनक है. यह मुकदमा नहीं होना चाहिए. यह एक ‘विच हंट’ है जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए.’
ट्रंप ने साफ किया कि एक अगस्त से टैरिफ लागू हो जाएगा. इसके बाद ब्राजील से अमेरिका निर्यात होने वाले सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ देना होगा. ये सभी क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा. ट्रंप ने ब्राजील सरकार पर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ब्राज़ील से आयातित वस्तुओं पर अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ समान प्रतिस्पर्धा के लिए आवश्यक टैरिफ से बहुत कम है.
In light of the public statement made by U.S. President Donald Trump on social media on the afternoon of Wednesday (9), it is important to highlight the following:
Brazil is a sovereign nation with independent institutions and will not accept any form of tutelage.
The judicial…
— Lula (@LulaOficial) July 9, 2025
पत्र में ट्रंप ने ब्राजील के साथ अपने व्यापारिक संबंधों पर वर्षों तक चर्चा की है और इस निष्कर्ष पर पहुँचे हैं कि ब्राजील की टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियों तथा व्यापार बाधाओं के कारण उत्पन्न लंबे समय से चले आ रहे और बेहद अनुचित व्यापारिक संबंधों से दूर हटना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि इसे समझें कि 50 फीसदी की संख्या देश के साथ समान अवसर प्राप्त करने के लिए आवश्यक संख्या से बहुत कम है. पत्र में ट्रंप ने धमकी दी कि अगर ब्राजील अमेरिकी उत्पादों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला करता है तो वह टैरिफ दर में उतनी ही वृद्धि कर देंगे. हालाँकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि अगर ये देश अपनी व्यापार नीतियों में संशोधन करते हैं, तो वे टैरिफ कम करने को तैयार हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘यदि आप अपने अब तक बंद व्यापारिक बाजारों को अमेरिका के लिए खोलना चाहते हैं और अपनी टैरिफ, गैर-टैरिफ नीतियों और व्यापार बाधाओं को समाप्त करना चाहते हैं तो हम समायोजन पर विचार करेंगे. इन टैरिफो को ऊपर या नीचे किया जा सकता है.’
ट्रंप ने बुधवार को सात देशों श्रीलंका, अल्जीरिया, इराक, लीबिया, फिलीपींस, मोल्दोवा और ब्रुनेई से आयात पर नए टैरिफ लगाने की भी घोषणा की. ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे. व्हाइट हाउस ने ट्रंप द्वारा इन सात देशों के नेताओं को भेजे गए पत्र साझा किए हैं, जिनमें अमेरिका को माल निर्यात करते समय उन पर लगने वाले टैरिफ का उल्लेख है.
पत्रों के अनुसार अमेरिका श्रीलंका, इराक, अल्जीरिया और लीबिया से आयातित वस्तुओं पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. मोल्दोवा द्वारा अमेरिका को माल निर्यात करने पर 25 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. ब्रुनेई से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा, जबकि फिलीपींस पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगेगा.