Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन 4 जिलों में रहें...

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, इन 4 जिलों में रहें विशेष सावधान


देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. आज भी पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार राज्य के 4 जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान है. बाकी 9 जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने का अलर्ट जारी किया गया है.

आज पूरे उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड के 4 पहाड़ी जिलों जिनमें एक गढ़वाल मंडल और 3 कुमाऊं मंडल में हैं, कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. गढ़वाल मंडल के देहरादून जिले में भारी बारिश का अनुमान है. कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही राज्य के बाकी 9 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर चलेंगे.

मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक का मौसम अलर्ट जारी किया: इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले तीन दिन यानी 2 अगस्त तक का मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस अलर्ट के अनुसार जुलाई महीने के आखिरी दिन यानी कल गुरुवार 31 जुलाई को राज्य के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही तीव्र से अति तीव्र बारिश का दौर रहेगा. मैदानी इलाकों के जिलों में गर्जन और बिजली चमके का अलर्ट है.

अगस्त की शुरुआत बारिश से होगी: अगस्त महीने की शुरुआत भी बारिश से ही रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट है. राज्य के बाकी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलेंगे. मैदानी जिलों में बादल गरजेंगे और बिजली चमकेगी.

2 अगस्त को भी खूब बरसेंगे बादल: 2 अगस्त को मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 पहाड़ी जिलों देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में 2 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट है. बाकी 9 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलेंगे.

लोगों को मौसम अलर्ट देखकर यात्रा करने की सलाह: मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से मौसम का अलर्ट देखकर ही घर से निकलने को कहा है. सरकार भी लोगों को मौसम को लेकर बार-बार आगाह कर रही है. खासकर चारधाम यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करें.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्लेशियर लेक आउटबर्स्ट फ्लड का खतरा, 25 संवेदनशील ग्लेशियर झीलें, 6 अति संवेदनशील

एक नजर