Homeउत्तराखण्ड न्यूजआज 27 जून 2025 का मौसम: इस राज्य से दो दिनों के...

आज 27 जून 2025 का मौसम: इस राज्य से दो दिनों के लिए बारिश ने मोड़ा मुंह, जानें अपने शहर के मौसम का हाल


हैदराबाद: पूरे देश में मानसून का असर साफ देखा जा सकता है. कहीं जोरदार बारिश हो रही है तो कहीं बाढ़ ने जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में लोग बढ़ती उमस से बेहाल हैं. हिमाचल में बादल फटने से जहां कई लोगों की मौत की भी खबर सामने आई हैं. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश जारी है. आइए सिलसिलेवार देश के राज्यों के मौसम पर डालते हैं एक नजर.

दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. बादल आते हैं और चले जाते हैं. मौसम विभाग ने हर दिन बारिश की संभावना जताई है, लेकिन लोगों को मायूसी ही हाथ लगती है. कभी जोरदार बारिश होती है तो कभी गर्मी के चलते उमस बढ़ जाती है. विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है.

बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां भी बारिश का इंतजार है. बिहार के कई जिलों में विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि यहां अगले दो दिनों तक बारिश का इंतजार करना पड़ेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी बारिश नहीं होगी. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में बाढ़ का प्रकोप
वहीं, राजस्थान में मानसून का सफर साफ दिखाई दे रहा है. पूरे राज्य में जोरदार बारिश हो रही है. हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रहा है. कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर समेत कई जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है. लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक केरल में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. यहां के कई इलाके बारिश के पानी से लबालब हो गए हैं. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है.

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हाल किसी से भी छिप नहीं हैं. यहां बारिश जारी है. वहीं, आज शुक्रवार के विभाग ने हल्की बारिश होने की बात कही है. लोगों से पहाड़ी जगहों पर सावधानी पूर्वक जाने को कहा गया है. बारिश के चलते लैंडस्लाइड हो रहे हैं.

पढ़ें: कई राज्यों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

एक नजर