Homeउत्तराखण्ड न्यूजआज 20 जुलाई 2025 का मौसम: कई राज्यों के लिए भारी बारिश...

आज 20 जुलाई 2025 का मौसम: कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, सतर्कता बरतने की अपील


हैदराबाद: पूरे देश में मॉनसून सक्रिय है. इस वजह से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. कहीं-कहीं हालात बेहद खराब है. नाले-नालियां और नदियां उफान पर हैं. इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लोगों को अभी भारी बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. इसके साथ-साथ कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कमोबेश ऐसे हाल हैं. आइये डालते हैं देश के मौसम पर एक नजर.

देश की राजधानी का हाल
मौसम विभाग ने आज रविवार के लिए बताया कि बादल छाए रहेंगे और बूंदा-बांदी होती रहेगी. वहीं, मैक्सिमम तापमान 35 डिग्री. और मिनिमम टेम्परेचर 25 डिग्री के आसपास रहेगा. लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. वहीं, सोमवार को भारी बारिश होगी.

उत्तर प्रदेश का मौसम जानिए
विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. वहीं, कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी होगी. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शाहजहांपुर, बदांयू, बरेली, संभल, अलीगढ़, पीलीभीत, एटा, आगरा समेत कई जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं, नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी होगी.

बिहार का मौसम ऐसा रहेगा
बिहार में आज 20 जुलाई 2025 को भी बारिश होगी. यहां के लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. लोगों को काफी सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है. विभाग ने पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर और सिवान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ी इलाकों में भी यही हाल
विभाग ने यहां एक हफ्ते के लिए अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए यह अलर्ट है. वहीं, उत्तराखंड के भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की बात कही है. सोमवार और मंगलवार को हालात बिगड़ सकते हैं. वहीं, 20 से 24 जुलाई तक पंजाब और हरियाणा में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है. यहां के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. आज रविवार 20 जुलाई से 25 जुलाई तक ओडिशा, छत्तीसगढ़ सिक्किम के लिए अलर्ट जारी किया है.

दक्षिण राज्यों का जानिए हाल
रविवार 20 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक देश के दक्षिण राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

एक नजर