Homeउत्तराखण्ड न्यूजपंचायत चुनाव के लिए आज नैनीताल हाईकोर्ट पर प्रदेश भर की नजर,...

पंचायत चुनाव के लिए आज नैनीताल हाईकोर्ट पर प्रदेश भर की नजर, इस याचिका पर होगी सुनवाई


देहरादून: उत्तराखंड पंचायत चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद ही धामी सरकार को तगड़ा झटका लग गया. नैनीताल हाईकोर्ट ने आरक्षण व्यवस्था से संबंधित नियमावली की अधिसूचना यानी गजट नोटिफिकेशन जारी किए बिना चुनाव की घोषणा करने पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी. हाईकोर्ट में दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई. अब आज यानी मंगलवार 24 जून को आरक्षण संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है. आज ही पंचायती राज विभाग भी गजट नोटिफिकेशन जारी करके हाईकोर्ट से चुनाव की अनुमति मांगेगा.

पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई है: सोमवार को गजट नोटिफिकेशन से संबंधित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद पंचायत चुनावों पर रोक लग गई थी. जैसे ही ये खबर नैनीताल हाईकोर्ट से बाहर निकली, सरकार के साथ ही पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया. सरकार से जवाब देते नहीं बन रहा था तो वहीं विपक्षी कांग्रेस ने इसे राहत भरी खबर बताया था. अब आज पूरे प्रदेश की नजरें नैनीताल हाईकोर्ट पर लगी हैं.

पंचायत चुनाव पर आज हो सकता है फैसला: आज हाईकोर्ट में आरक्षण संबंधित एक याचिका पर सुनवाई होनी है. वहीं आज उत्तराखंड का पंचायती राज विभाग भी आरक्षण संबंधी गजट अधिसूचना जारी करके नैनीताल हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा और पंचायत चुनाव के लिए इजाजत मांगेगा. उत्तराखंड के पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने सोमवार को चुनाव पर रोक लगने की घोषणा के बाद ही कहा था कि कोर्ट ने गजट नोटिफिकेशन ना होने के चलते आरक्षण पर स्टे लगाया है. विभाग आज ही (सोमवार) रुड़की प्रेस से गजट नोटिफिकेशन जारी करने की प्रक्रिया करेगा. इसके बाद मंगलवार 24 जून को इस स्टे को नैनीताल हाईकोर्ट से खारिज करवाएगा. अब आज सबकी नजरें नैनीताल हाईकोर्ट पर ही लगी हैं.

10 और 15 जुलाई को होने थे पंचायत चुनाव: गौरतलब है कि 21 जून को उत्तराखंड में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा हुई थी. चुनाव दो चरणों में कराने की योजना थी. पहले चरण में 10 जुलाई को मतदान होना था. दूसरे चरण में 15 जुलाई को वोटिंग होनी थी. 19 जुलाई को चुनाव परिणाम आना था.

पहले चरण में इन ब्लॉकों में होना था चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जुलाई को प्रदेश के 49 ब्लॉकों में चुनाव होने थे. इनमें अल्मोड़ा जिले के ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया थे. उधम सिंह नगर जिले के खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर ब्लॉक थे. पिथौरागढ़ के लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना में चुनाव प्रस्तावित थे. नैनीताल जिले में बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ़, धारी में चुनाव होने थे. बागेश्वर जिले के बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट ब्लॉकों में चुनाव थे. उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला और नौगांव ब्लॉकों में चुनाव था. चमोली जिले के देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ और नारायणबगड़ ब्लॉकों में मतदान होना था. टिहरी गढ़वाल जिले के जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना ब्लॉकों में मतदान होना था. देहरादून जिले के चकराता, कालसी और विकासनगर ब्लॉकों में चुनाव था. पौड़ी गढ़वाल जिले के खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा ब्लॉकों में चुनाव था. रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकास खंड में पहले चरण में चुनाव होना था.

दूसरे चरण में इन ब्लॉकों में था चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 15 जुलाई को उत्तराखंड के 40 ब्लॉकों में चुनाव होना था. इनमें अल्मोड़ा जिले के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट ब्लॉक थे. उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर, काशीपुर और जसपुर ब्लॉकों में मतदान होना था. चंपावत जिले के चंपावत और बाराकोट ब्लॉकों में मतदान होना था. पिथौरागढ़ जिले के विण, मूनाकोट, बेरीनाग और गंगोलीहाट ब्लॉकों में चुनाव होना था. नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल और कोटाबाग में चुनाव होना था. उत्तरकाशी जिले के डुण्डा, चिन्यालीसौड़ और भटवाड़ी ब्लॉकों में मतदान होना था. चमोली जिले के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग और गैरसैंण ब्लॉकों में मतदान था. टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लॉकों में मतदान होना था. देहरादून जिले के डोईवाला, रायपुर और सहसपुर ब्लॉकों में मतदान होना था. पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल ब्लॉकों में मतदान होना था.

19 जुलाई को आना था चुनाव परिणाम: 10 और 15 जुलाई को मतदान के बाद 19 जुलाई को दोनों चरणों का चुनाव परिणाम एक साथ आना था. लेकिन उसके पहले ही हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें:

एक नजर