रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से बरस रही आफत से हर कोई परेशाना है. भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ी टूट रही है. लैंडस्लाइड के कारण हाईवे पर लगातार बाधित हो रहा है. सोमवार को भी ऐसा ही हुई, जब बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी भराभराकर गिरी और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भगना पड़ा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
लैंडस्लाइड की वजह से हजारों की संख्या में यात्री हाईवे में फंस रहे हैं. यात्रियों के लिए हाईवे पर खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे तीर्थयात्री यहा-वहां भटक कर परेशान हो रहे हैं और उनमें प्रशासन, शासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीती रात यानी रविवार से ही रुद्रप्रयाग जिले में बारिश जारी है. बारिश के कारण एक बार फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश का सबसे बुरा असर बदरीनाथ हाईवे पर पड़ रहा है. हाईवे के जगह-जगह नये-नये लैंडस्लाइड जोन उभर आए हैं, जिस कारण चमोली व रुद्रप्रयाग जिले की जनता के साथ ही देश-विदेश से चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालु खासे परेशान हैं.
बदरीनाथ हाईवे पर टूटी चट्टान (Etv Bharat)
सिरोबगड़ और खांकरा में बंद हुआ हाईवे: सोमवार सुबह करीब चार बजे बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद हो गया, जबकि नौ बजे करीब खांकरा के पास भी राजमार्ग बंद हो गया. हाईवे के सिरोबगड़ में बीते तीन दशक से पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है, जबकि खांकरा के पास नया लैंडस्लाइड जोन उभर आया है.
पहाड़ियों से लगातार गिर रहे पत्थर: एनएच विभाग की ओर से हाईवे को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीने लगाई गई, लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते कार्य करने में दिक्कतें हुई. राजमार्ग के सिरोबगड़ में पहाड़ी से आए मलबे और बोल्डर को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हटाया गया, जबकि खांकरा के पास चट्टान टूटने से राजमार्ग करीब दोपहर दो बजे तक बंद रहा. यहां पर बड़े-बड़े बोल्डर आने से राजमार्ग को साफ करने में एनएच विभाग की जेसीबी मशीनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
तीर्थयात्रियों को हो रही मुश्किल: वहीं राजमार्ग बंद होने से चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्हें पानी और खाने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ा. चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को राजमार्ग के लैंडस्लाइड एरिया में पोकलैंड मशीन को तैनात करना चाहिए. जेसीबी मशीन की मदद से मलबा और बोल्डर हटाने में समय लग रहा है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
हाईवे पर तीर्थयात्री घंटों फंसे रहे. (ETV Bharat)
सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश भट्ट, नरेन्द्र ममगांई और संदीप रतूड़ी ने कहा कि खांकरा से धारी देवी के बीच बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. राजमार्ग पर पहाड़ टूटने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो रहा है. सोमवार सुबह खांकरा के पास चट्टान टूटने से कांवड़िए यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान को बचाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के भूस्खलन प्रभावित एरिया के समाधान को लेकर बनाए जा रहे पपड़ासू-खांकरा बाईपास का निर्माण कार्य भी आज तक पूरा नहीं हो पाया है. लगभग तीन सालों से बाईपास का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.
क्या कहते है अधिकारी: इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच नये-नये स्लाइड जोन उभर आए हैं. राजमार्ग पर एनएच विभाग ने जेसीबी मशीने तैनात की हैं, जो समय पर मलबा और बोल्डर हटाकर हाईवे को खोलने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे मौसम को देखते हुए ही अपनी यात्रा करें.
पढ़ें—