करूर: तमिलनाडु से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फेमस एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष विजय की रैली में भगदड़ मच गई है. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह भगदड़ तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई. जहां विजय की एक रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.
2026 के विधानसभा चुनावों से पहले, तमिलनाडु वेत्री कझगम के नेता विजय ‘उंगा विजय ना वरेन’ नाम से पूरे तमिलनाडु में प्रचार यात्रा पर हैं. उन्होंने 13 तारीख को अपना पहला चुनाव अभियान शुरू किया और त्रिची और अरियालुर जिलों में प्रचार किया.
उन्होंने पिछले हफ्ते शनिवार (20 सितंबर) को नागपट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में अपना चुनाव अभियान जारी रखा. वहां बोलते हुए, विजय ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि स्टालिन अपने परिवार की कीमत पर तमिलनाडु को लूट रहे हैं.
(खबर अपडेट की जा रही है…)
ये भी पढ़ें: ‘DMK और भाजपा के बीच गुप्त संबंध है’, एक्शन स्टार थलापति विजय को चुनाव में जीत का पक्का भरोसा

