हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना सामने आई है. घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.
23 तारीख को जलाभिषेक के बाद अभी भी हरिद्वार में लाखों की तादात में कांवड़िए और आम जनमानस पहुंचा हुआ है शनिवार और रविवार होने की वजह से भी हरिद्वार में काफी भीड़ थी, जिस रास्ते पर यह हादसा हुआ है, वह बेहद शंकर रास्ता है. हालांकि मेले के मौके पर इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है. लेकिन आज अत्यधिक भीड़ होने के बाद भी इस रास्ते से श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा था
हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में रोजाना भीड़ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु देश के कई प्रांतों से मां के दर्शन करने आते हैं. जिस कारण मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहते हैं.
अपडेट जारी