इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम का नाम आने के बाद उसका भाई गोविंद रघुवंशी राजा के परिजनों से मिलने पहुंचा. इस दौरान उसने राजा की मां से मिलकर दुख व्यक्त किया और उनसे लिपटकर फफक-फफककर रोया. गोविंद ने राजा की मां से कुछ देर बात की. इस मुलाकात के बाद राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं राजा के परिवार के साथ खड़ा हूं. मीडिया के पूछने पर गोविंद ने कहा कि सोनम को परिवार से बेदखल कर दिया और दोषी है तो फांसी पर चढ़ा दो. गोविंद ने कहा कि अब राजा की तरफ मैं ये केस लड़ूंगा.
राजा के घर अचानक पहुंचा सोनम का भाई
सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी बुधवार को अचानक से राजा रघुवंशी के घर पर पहुंचा. सबसे पहले राजा की मांं और परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया है. काफी देर तक वह राजा की मां के गले से लिपटकर रोया. उस दौरान राजा की मां के भी आंसू नहीं थम रहे थे. राजा की मां ने रोते हुए ही कई सवाल सोनम के भाई से पूछे. उन्होंने पूछा कि सोनम ने ऐसा क्यों किया. गोविंद भी आंखों में आंसू लिए बोलता सुनाई दिया कि उसे कुछ नहीं मालूम.
राजा के घर से सोनम की बेदखली का ऐलान (ETV Bharat)
‘सोनम को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी’
सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि उसने बीकॉम किया था और वह हमेशा बिजनेस से जुड़ी बात करती थी. उसने अपने दोस्तों का कभी जिक्र नहीं किया. अब हमारी मदद पूरी तरीके से राजा के परिजनों के साथ रहेगी. उसे हमने परिवार से बेदखल कर दिया है उसे फूटी कौड़ी नहीं मिलेगी. सोनम के भाई गोविंद ने राजा के घर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना के बाद सोनम जब गाजीपुर में मिली थी तब फोन पर जरूर बात हुई थी लेकिन उसने ऐसी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. जिस तरह से तमाम तरह के आरोप उस पर लग रहे हैं उसके चलते परिजनों ने उसका बायकॉट कर दिया है.
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | In Indore (MP), Sonam Raghuvanshi’s brother Govind says, ” sonam has not considered herself guilty. there has been no contact…we have severed all ties with her…we will fight on behalf of raja (raghuvanshi)…” pic.twitter.com/B0sPoo8lKz
— ANI (@ANI) June 11, 2025
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi’s brother Govind says ” according to the evidence found so far, i am 100% sure that she has committed this murder. all the accused in this case are related to raj kushwaha. we have broken our ties with… pic.twitter.com/9DCGQvNd0D
— ANI (@ANI) June 11, 2025
‘राजा मेरा भाई जैसा, मैं लड़ूंगा केस’
राजा की मां से लिपटकर रोते हुए गोविंद ने कहा कि यदि मेरी बहन गलत है तो मैं राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने के लिए इस परिवार के साथ खड़ा हुआ हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा. जिस दिन शादी हुई है उसी दिन से मैं राजा को अपना भाई मानता हूं. राजा के परिवार की ओर से मैं खुद वकील खड़ा करूंगा और सोनम के खिलाफ केस लड़ूंगा ताकि उसको सख्त सजा मिल सके.
‘दोषी है तो फांसी पर चढ़ा दो’
राजा की मां से मुलाकात के बाद गोविंद ने साफ कर दिया कि यदि सोनम दोषी है तो उसे फांसी पर चढ़ा दो. उसने बड़ा गुनाह किया है. आप लोगों से ही मुझे जानकारी लग रही है कि उसने कैसे प्लानिंग की थी.
‘राज कुशवाहा को भाई मानती थी सोनम’
सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि राज कुशवाहा हमारे घर पर मात्र काम करता था और वह एक कर्मचारी था. गोविंद ने कहा कि पिछले 3 साल से हर साल रक्षाबंधन पर सोनम से मेरे साथ बैठकर राखी बंधवाता था और उसे दीदी बोलता था. ऐसे में कैसे बहन के साथ उसका इस तरह के संबंध है. मुझे भी घटना के बाद ही पूरे मामले की जानकारी लगी है.
#WATCH | Indore, MP: At the residence of Raja Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi’s brother Govind says ” raj kushwaha always used to call her ‘didi’. for the last three years, sonam has been tying a rakhi to raj kushwaha…” pic.twitter.com/GUuwXwFp5p
— ANI (@ANI) June 11, 2025
राजा की मां ने गोविंद से पूछा सोनम का राज
राजा की मां और गोविंद की मुलाकात के दौरान राजा की मां ने गोविंद से पूछा कि तुम सोनम से मिले थे तो उसने बताया कि 3 मिनट के लिए मिला था लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. जब मैनें कहा कि उसे मारा क्यों नहीं तो उसने कहा कि वहां मीडिया और पुलिस इतनी ज्यादा थी कि मौका नहीं मिला नहीं तो उसे मारता जरूर. उन्होंने कहा कि वह राजा के लिए दुखी था सोनम के लिए नहीं और इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Indore (MP): After Sonam’s brother Govind met her, Raja Raghuvanshi’s mother, Uma Raghuvanshi, says, ” …govind said that sonam should be hanged. he is pained for raja, not sonam…govind is not at fault.”
she also says, “i asked govind if… pic.twitter.com/QIktpnX3iH
— ANI (@ANI) June 11, 2025