Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में निचली अदालतों में उच्च न्यायिक सेवा और सिविल जजों के...

उत्तराखंड में निचली अदालतों में उच्च न्यायिक सेवा और सिविल जजों के ट्रांसफर, देखिए सूची


नैनीताल: उत्तराखंड में हाईकोर्ट ने बड़े स्तर पर निचली अदालतों में नियुक्त उच्च न्यायिक सेवा और सिविल जजों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें प्रदेश भर के जिला एवं सत्र न्यायालयों के साथ अन्य न्यायिक पदों पर बड़े स्तर पर तबादले और पदस्थापन किए गए हैं. इस अधिसूचना में 25 से ज्यादा न्यायिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

नैनीताल हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी के बाद रजिस्ट्रार जनरल योगेश गुप्ता की ओर से स्थानांतरण सूची जारी की है. सूची के मुताबिक प्रदीप पंत प्रमुख सचिव (कानून) सह विधि परामर्शी उत्तराखंड सरकार को उनके मूल विभाग में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. उन्हें उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी भवाली (नैनीताल) में निदेशक नियुक्त किया गया है. जो हरीश कुमार गोयल का स्थान लेंगे.

हरीश कुमार गोयल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा नरेंद्र दत्त जो कि बागेश्वर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे, उन्हें हरिद्वार भेजा गया है. जबकि, उनके स्थान पर पंकज तोमर को बागेश्वर में नियुक्त किया गया है.

वहीं, अमित कुमार सिरोही राज्यपाल के विधिक सलाहकार को टिहरी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. धर्म सिंह जो अभी उच्च न्यायालय में ओएसडी के रूप में कार्यरत थे, अब पौड़ी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे.

संजीव कुमार को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल नियुक्त किया गया है.जबकि, नीलम रात्रा को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार के पद पर पदस्थ किया गया है. उधर, अंजुश्री जु़याल को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार बनाया गया है.

इसके अलावा सविता चमोली को द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी नियुक्त किया गया है. जबकि, रजनी शुक्ला को एफटीसी/पॉक्सो कोर्ट देहरादून में नियुक्त किया गया है. वहीं, विक्रम, जिन्हें नैनीताल में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था, अब उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार होंगे.

वहीं, सुजीत कुमार पूर्व रजिस्ट्रार अब हल्द्वानी में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे. अंबिका पंत को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रुड़की नियुक्त किया गया है. जबकि, रमेश सिंह को एफटीसी/ पॉक्सो कोर्ट रुड़की भेजा गया है.

उच्च न्यायिक सेवा कैडर में पदोन्नति और नियुक्तियां: हाईकोर्ट ने सरकार की अधिसूचना के तहत कई न्यायिक अधिकारियों को उच्च न्यायिक सेवा कैडर में पदोन्नत कर नई नियुक्तियां दी गई हैं. इनमें अरुण वोहरा ओएसडी/उप सचिव अब हरिद्वार में 5वें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे.

वहीं, लक्ष्मण सिंह सीजेएम पौड़ी गढ़वाल को एफटीसी/पॉक्सो कोर्ट हरिद्वार में नियुक्त किया गया है. राहुल कुमार श्रीवास्तव सिविल जज (सीनियर डिवीजन) देहरादून को 5वें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून बनाया गया है.

इसके अलावा विभिन्न न्यायिक अधिकारियों के नाम राज्य सरकार को उनकी संभावित पोस्टिंग के लिए अनुशंसा स्वरूप भेजे गए हैं. इसमें प्रशांत जोशी को प्रमुख सचिव (कानून) सह एलआर उत्तराखंड शासन, काहकशां खान को श्रम न्यायालय देहरादून में पीठासीन अधिकारी, विजयंती कुमार को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी, नीता जोशी को स्थायी लोक अदालत हरिद्वार शामिल हैं.

इसके अलावा सुदीर्घ भट्ट को फैमिली कोर्ट रुड़की में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश द्वितीय, अनिता गुनीवाल फैमिली कोर्ट उधमसिंह नगर में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

एक नजर