लाइव NDA में हो गया सीट शेयरिंग, जदयू-बीजेपी को बराबर सीटें मिली


पटना: बिहार में दूसरे चरण का नामांकन 13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. लेकिन अब तक एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर रविार को भी जारी रहेगा. वहीं दिल्ली में राहुल-तेजस्वी की मुलाकात होनी है. इस बीच पशुपति पारस ने रविवार को RLJP की इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

LIVE FEED

6:19 PM, 12 Oct 2025 (IST)

NDA में हो गया सीट शेयरिंग, जदयू-बीजेपी को बराबर सीटें मिली

संजय झा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि हम NDA के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया है। JDU – 101 BJP – 101 LJP(R)- 29 RLM – 06 HAM – 06 एनडीए के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता साथी इसका हर्ष के साथ स्वागत करते हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत के साथ फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित एवं एकजुट हैं, बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार.

6:13 PM, 12 Oct 2025 (IST)

BJP सीईसी की बैठक PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा होंगे शामिल

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में सीईसी की बैठक हो रही है. इस बैठक में PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा शामिल हो रहे हैं. देर शाम तक सीटों को लेकर घोषणा हो सकती है.

5:34 PM, 12 Oct 2025 (IST)

दिल्ली में बीजेपी सीईसी की बैठक

दिल्ली में शाम 6.30 बजे एनडीए सीईसी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पहुंच हैं. इसके अलावे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान समेत तमाम नेता बीजेपी कार्यालय पहुंचे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

4:27 PM, 12 Oct 2025 (IST)

गठबंधन को लेकर दो दिनों में फैसला लेंगे पशुपति पारस

पटना में रालोजपा की बैठक खत्म हो गयी है. हालांकि अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है कि पशुपति पारस किससे गठबंधन करेंगे या फिर अकेले चुनाव लड़ेंगे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘किसी भी गठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुआ है. फाइनल होने के बाद ही फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार तक फाइनल डिसिजन बता दूंगा. ‘ इस दौरान साथ में पूर्व सांसद सूरजभान भी मौजूद रहे.