हरिद्वार: कांवड़ यात्रा को देखते हुए हरिद्वार जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक सभी शैक्षिक संस्थानों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि हरिद्वार में श्रावण कांवड़ मेला-2025 की वजह से स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए है.
बता दें कि आगामी 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम के साथ ही कांवड़ियों की भीड़ रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा. आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए.
पुलिस-प्रशासन से लेकर शासन और सरकार भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है. हरिद्वार जिला प्रशासन की तरफ से कांवड़ मेले के दौरान रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार कर लिया गया है. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. सरकार को उम्मीद है कि इस बार पांच करोड़ से ज्यादा शिव भक्त कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पहुंच सकते है.
पढ़ें—