रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे के घोलतीर क्षेत्र में बीते 26 जून को हुई दर्दनाक मिनी बस दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की तलाश लगातार जारी है. अभियान के सातवें दिन एक और शव बरामद किया गया है. यह शव श्रीनगर डैम क्षेत्र में कीर्तिनगर (जनपद टिहरी गढ़वाल) के अंतर्गत मिला, जिसकी शिनाख्त परिजनों ने मयूरी सोनी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सूरत, गुजरात के रूप में की है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया मिनी बस हादसे के बाद से प्रशासन का रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी है. जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं. प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ,एसडीआरएफ आपदा राहत दल 40 वाहनी पीएससी व अन्य एजेंसियां रेस्क्यू व सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं।प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है. खोजबीन और राहत कार्य लगातार जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशन तथा एसडीआरएफ निरीक्षक मंजरी नेगी की अगुवाई में लगातार सर्च अभियान जारी है.
मृतकों का विवरण-
- विशाल सोनी, निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश, उम्र 42 वर्ष.
- चेतना सोनी, निवासी उदयपुर राजस्थान, उम्र 52 वर्ष
- ड्रिमी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, आईमाता चौक सूरत, गुजरात, उम्र 17 वर्ष.
- गौरी सोनी, निवासी वीर सावरकर मार्ग, वार्ड नं. 12 राजगढ़ राजगढ़, तहसील सदरपुर, मध्य प्रदेश, उम्र 41 वर्ष.
- संजय सोनी, निवासी उदयपुर, शास्त्री सर्किल राजस्थान, उम्र 55 वर्ष
- ललित कुमार सोनी, निवासी प्रताप चौक गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 48 वर्ष
- मयूरी सोनी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सूरत, गुजरात
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बिगड़ी महिला की तबीयत: केदारनाथ धाम जा रही महिला तीर्थ यात्री की पैदल मार्ग में तबीयत खराब हो गई. सूचना पर डीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. महिला यात्री को स्वास्थ्य केंद्र गौरीकुण्ड पहुंचाया, लेकिन तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था.
पढे़ं- उत्तराखंड में 3 हादसों में 16 लोग लापता, मिलने की टूटती जा रही उम्मीद, तलाश आज भी जारी
पढे़ं- रुद्रप्रयाग बस हादसा, 52 साल की महिला का शव मिला, 7 अभी भी लापता, मौत का आंकड़ा पहुंचा पांच
पढे़ं- रुद्रप्रयाग बस हादसा: 24 घंटे बाद भी 9 लोग लापता, अलकनंदा में समाई 31 सीटर बस की भी सर्च जारी