पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ थल मार्ग पर मुआयनी के पास मैक्स वाहन के खाई में गिरने से आठ 8 लोगों की मौत हो गई है। कुमायूं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि इस घटना में 5 लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है।
घटना की सूचना मिलते ही थल पुलिस थाना क्षेत्र से बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गया था। मुआयनी और आसपास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक और घायल स्थानीय लोग बताए जा रहे है।
दुर्घटना क्यों और कैसे हुई इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
अलबत्ता स्थानीय लोगों का कहना है कि अनियंत्रित होकर ही वाहन गहरी खाई में चला गया। सड़क से करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी वाहन से घायलों को रस्से के सहारे ऊपर लाया गया। घायलों को उपचार के लिए थल अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख जाहिर करते हुए बताया कि जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें – सीएम धामी का पर्यटन से रोजगार पर फोकस, कहा- ‘मुझे पर्यटन में रोजगार की बढ़ती संख्या चाहिए’