Homeउत्तराखण्ड न्यूजरामोजी राव की पहली पुण्यतिथि: परिवार व ग्रुप के सदस्यों और समूह...

रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि: परिवार व ग्रुप के सदस्यों और समूह कंपनियों के कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी


हैदराबाद: पद्य विभूषण से सम्मानित रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव की पहली पुण्य तिथि पर रामोजी फिल्म सिटी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन चेरुकुरी किरण, आरएफसी की एमडी विजयेश्वरी, प्रिया फूड्स की निदेशक सहारी, ईटीवी भारत की एमडी बृहती ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

साथ ही यूकेएमएल की निदेशक सोहाना, ईटीवी के सीईओ बापी नीडू, ईनाडू आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के संपादक क्रमशः एम. नागेश्वर राव, डीएन प्रसाद, रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के मानव संसाधन प्रमुख डॉ. गोपाल राव व परिवार के अन्य सदस्यों ने रामोजी राव के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के कर्मचारियों और प्रशंसकों ने दिवंगत संस्थापक को नमन किया.

इससे पहले सभी ने दो मिनट का मौन रखा. उसके बाद रामोजी राव के जीवन पर आधारित 16 मिनट का वीडियो दिखाया गया. बता दें इस वीडियो के जरिए पद्म विभूषण रामोजी राव के जीवन पर प्रकाश डाला गया. वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, उनकी पहली पुण्यतिथि पर रामोजी फिल्म सिटी और राज्य भर में समूह कंपनियों के कार्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए.

ईटीवी भारत के सीईओ जे श्रीनिवास समेत सीनियर अधिकारियों ने स्वर्गीय रामोजी राव को याद किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ मेरा जुड़ाव सिर्फ दो साल का रहा. रामोजी राव से मेरी मुलाकात बहुत कम हुई. लेकिन, मैंने कुछ मूल्यवान पहलुओं को पहचाना. उन्होंने हर पहलू को बहुत बारीकी से समझा. यह प्रेरणादायी है कि उस स्तर पर एक व्यक्ति को अपने कर्मचारियों की ज्यादा परवाह करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन वे सबका बहुत ख्याल रखते थे.

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने पद्य विभूषण से सम्मानित रामोजी राव के आदर्शों को याद करते हुए कहा-

  • आपकी यादें अनमोल हैं. आप हमारे आदर्श हैं और रहेंगे.
  • हम आपके दिखाए मूल्यों के मार्ग पर चल रहे हैं और सदैव चलते रहेंगे.
  • आपने जो इच्छाशक्ति और जिम्मेदारियां दी हैं, हम उनका निर्वाह कर रहे हैं और करते रहेंगे.
  • आपके आदर्शों की भावना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं.
  • आपकी अनुपस्थिति के एक साल बाद भी हम उन यादों को नहीं भूल सकते.
  • आपका इतिहास अद्वितीय है और अमर है.
  • हमारा भविष्य उसी प्रकाश में आगे बढ़ रहा है और बढ़ेगा.
  • और हम सबके मार्गदर्शक रामोजी राव की पहली पुण्यतिथि पर नमन.
  • आपकी कीर्ति अमर है.
  • आपकी मेहनत बेमिसाल है.
  • आपकी प्रेरणा अनुकरणीय है.
  • आपका नाम हमेशा याद रखा जाएगा.

एक नजर