Homeउत्तराखण्ड न्यूजराजा रघुवंशी मर्डर केस : जांच सिर्फ प्रेम त्रिकोण तक सीमित नहीं,...

राजा रघुवंशी मर्डर केस : जांच सिर्फ प्रेम त्रिकोण तक सीमित नहीं, आरोपियों को आज घटनास्थल पर ले जाएगी पुलिस


शिलांग : इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी के मर्डर की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रेम त्रिकोण को ही एकमात्र मकसद नहीं मान रहे हैं बल्कि वे अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.

इस बारे में मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशीशा नोंगरांग ने जानकारी दी. बता दें कि मेघालय में हनीमून मनाने के लिए आए राजा की 23 मई को हत्या कर दी गई थी. वहीं हत्या के सिलसिले में नौ जून को राजा की पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया था.

डीजीपी ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी पहलू हो सकते हैं. यह असामान्य बात है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल बैठी.’’ डीजीपी ने कहा कि हम मर्डर के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है.

सोनम (25) और राजा (29) की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे. इसके बाद वे दोनों 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव में एक होमस्टे से निकलने के कुछ घंटों बाद ही लापता हो गए थे.

इसके बाद राजा का क्षत-विक्षत शव दो जून को वेइसाडोंग जलप्रपात के निकट एक घाटी में पाया गया था. वहीं सोनम की तलाश जारी रही, जो नौ जून की उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा उसके प्रेमी तथा तीन हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने सरेंडर कर दिया.

डीजीपी के मुताबिक कि सोनम ने जांच अफसरों को बताया कि राजा के जो आभूषण गायब हुए थे, उनको एक खास स्थान पर रखा गया था. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास सोहरा ले जाया जाएगा जहां अपराध की कड़ियां जानने का प्रयास किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक राज के दोस्तों ने वेइसाडोंग जलप्रपात के पार्किंग स्थल पर सोनम के सामने राजा के सिर पर चाकू से हमला किया था. इसके बाद उन्होंने शव को खाई में फेंक दिया गया था. वहीं हत्या के बाद सोनम मेघालय से भाग गई और टैक्सी, बस और ट्रेन के जरिये असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए इंदौर पहुंची. सोनम ने होमस्टे में अपने ट्रॉली बैग में अपना मंगलसूत्र और एक अंगूठी छोड़ दी, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ.

इस बीच, इंस्टाग्राम पर एक पर्यटक द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो सामने आया है. इसमें सोनम और राजा को देखा गया है. वीडियो में, सोनम और राजा को नोंगरियाट में चढ़ाई करते देखा गया. यह राजा की हत्या से कुछ घंटे पहले का है.

ये भी पढ़ें- सामने आ गई सोनम की एक और सच्चाई! राजा का मर्डर करने के बाद हत्यारों के साथ…..

एक नजर