Homeउत्तराखण्ड न्यूजनैनीताल राजभवन को 125 साल पूरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जारी किया...

नैनीताल राजभवन को 125 साल पूरे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जारी किया डाक टिकट


देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं.आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति निकेतन, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के ऐतिहासिक राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट जारी किया. इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) भी उपस्थित रहे. उन्होंने राष्ट्रपति का इस ऐतिहासिक धरोहर को राष्ट्रीय स्मृति में स्थान दिलाने के लिए आभार प्रकट किया.

गौरतलब है कि राजभवन नैनीताल का यह भवन ब्रिटिश काल की अद्भुत गोथिक स्थापत्य शैली का उत्कृष्ट उदाहरण माना जाता है. राजभवन की भव्य वास्तुकला, भू-संरचना तथा इसके आसपास का प्राकृतिक सौंदर्य इस धरोहर स्थल को विशिष्ट बनाते हैं.

बता दें नैनीताल राजभवन को बकिंघम पैलेस की तर्ज पर तैयार किया गया था. नैनीताल राजभवन में 100 से अधिक कमरे हैं.नैनीताल राजभवन का गोल्फ कोर्स अपने आप में विशेष है. नैनीताल राजभवन परिसर में सुंदर बागीचा है. यहां स्विमिंग पूल भी है यहां की नक्काशीदार दीवारें इसे और भी खास बनाती हैं.नैनीताल राजभवन ब्रिटिश कालीन वास्तुकला का बेजोड़ उदाहराण है. नैनीताल राजभवन देवदार और ओक के पेड़ों से घिरा है.

डाक टिकट जारी होने के अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति को ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ काफी टेबल बुक भी भेंट की. यह कॉफी टेबल बुक राजभवन में मनाए जाने वाले प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्य स्थापना दिवस पर आधारित है.

पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने जन्मदिन पर देहरादून में हुईं भावुक, बहने लगे आंसू, जानिए क्यों?

पढ़ें- देहरादून: राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास, जन्मदिन पर पीएम, उपराष्ट्रपति ने दी शुमकामनाएं

पढ़ें- देहरादून राष्ट्रपति निवास के आसपास साइलेंट जोन घोषित, आदेश हुये जारी

एक नजर