थराली/अल्मोड़ा/खटीमा: कल उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में 49 विकासखंडों में मतदान होना है. पहले चरण में प्रदेशभर में ग्राम प्रधान के 3393 पदों सापेक्ष 9835 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1507 पदों सापेक्ष 5044 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे. वहीं, सदस्य जिला पंचायत के 201 पदों सापेक्ष 878 प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए 11 विकासखंडों में 1168 मतदान केंद्र और 1281 मतदान स्थल बनाए गए हैं. अल्मोड़ा जिले के 11 विकासखंडों में दो चरणों में मतदान होना है. जिसके लिए मतदान केंद्र और मतदेय स्थल निर्धारित कर दिए गए हैं. मतदान के लिए 343 संवेदनशील और 121 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बना दिए गए हैं. 121 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में 148 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिले भर में 704 सामान्य मतदान केंद्र और 734 सामान्य मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
पहले चरण में 24 को यहां होगा मतदान: पहले चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया विकासखंड में मतदान होगा. प्रथम चरण के मतदान के लिए 587 मतदान केंद्रों में 649 मतदान स्थल बनाए गए हैं. वहीं 197 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल और 227 संवेदनशील मतदान स्थल बनाए गए हैं. 57 अति संवेदनशील मतदान केंद्र और 70 अतिसंवेदशील मतदान स्थल 70 स्थल बनाए गए हैं. पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 333 सामान्य मतदान केंद्र और 352 सामान्य मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
दूसरे चरण में पांच ब्लॉक में होगा मतदान: दूसरे चरण में सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट विकासखंड में 28 जुलाई को मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए 581 केंद्र बनाए हैं. 632 मतदान स्थल, 146 संवेदनशील केंद्र, 172 संवेदनशील मतदान स्थल, 64 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, अति संवेदनशील मतदान स्थल 78, सामान्य मतदान केंद्र 371 और कुल सामान्य मतदेय स्थल 382 बनाए हैं. 382 सामान्य मतदेय स्थल बनाए हैं.
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए चुनाव होना हैं. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रथम चरण में 11 विकास खंडों में से 6 ब्लॉकों में मतदान होगा.
खटीमा से पोलिंग पार्टियां रवाना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां खटीमा विकास खंड के विभिन्न बूथों को रवाना हो गई हैं. जिलाधिकारी ने भी मंडी स्थल में 24 तारीख को होने वाले मतदान को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. खटीमा विकास खंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर कुल 589 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. मतदान को लेकर कुल 1240 कार्मिकों को लगाया गया है. खटीमा एसडीएम ने बताया कुल 248 मतदान पार्टियां 69 बसों के माध्यम से खटीमा विकास खंड के विभिन्न बूथों के लिए रवाना हो गई हैं. 25 मतदान पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं. खटीमा विकास खंड में कुल 248 बूथों पर 1240 कार्मिकों के द्वारा शांति पूर्ण मतदान को संपन्न कराने की जिम्मेदारी है.
चमोली में तैयारियां पूरी: पहले चरण में चमोली के 258 मतदेय स्थलों पर मतदान किया जाएगा. प्रथम चरण में ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंडों में 9 जिला पंचायत सदस्य, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 232 ग्राम प्रधान और 1662 सदस्य ग्राम पंचायत पदों के लिए मतदान किया जाएगा. चमोली जिले में ज्योतिर्मठ, देवाल, थराली और नारायणबगड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 1 लाख 4 हजार 715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें. चारों विकास खंडों में 50 हजार 690 महिलाएं और 54 हजार 25 पुरुष मतदाता हैं.
जिनमें से देवाल में 11 हजार 50 महिलाएं व 11 हजार 897 पुरुष, थराली 12 हजार 139 महिलाएं, 12 हजार 663 पुरुष, ज्योतिर्मठ में 13 हजार 211 महिलाएं, 13 हजार 843 पुरुष और नारायणबगड़ विकास खंड में 14 हजार 290 महिलाएं व 15 हजार 622 पुरुष मतदाता हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि सभी 258 मतदेय स्थलों पर मतदान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए जिले के सभी 258 मतदेय स्थल पर सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. बुधवार को विभिन्न विकास खंड मुख्यालयों से 164 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. बुधवार को 164 पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए प्रातः रवाना कर दिया गया. बुधवार को ज्योतिर्मठ से 8, नारायणबगड़ से 73, थराली से 47 और देवाल से 36 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: