चमोली: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्णायक घड़ी करीब आती जा रही है. राज्य के 12 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान गुरुवार 24 जुलाई को होना है. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हो रही हैं.
चमोली में पोलिंग पार्टियां रवाना: जनपद चमोली में 24 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. जनपद में हो रही बारिश और पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को देखते हुए दल के साथ एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती भी की गई है.
जोशीमठ से पोलिंग पार्टियां रवाना (Photo- ETV Bharat)
आज भी रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए कुल 258 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाना है. इसके लिए सोमवार को जोशीमठ विकासखंड के पांच दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को जोशीमठ से रवाना किया गया. जनपद में खराब मौसम के चलते आपदा की आशंका को देखते हुए द्रोणागिरि, भर्की, भेंटा, डुमक और गंणाई मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को एहतियात के तौर पर सोमवार को ही रवाना किया गया है. आज मंगलवार को 79 और बुधवार को 174 पोलिंग पार्टियों को विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों से रवाना किया जाएगा.

चमोली जिले के दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां (Photo- ETV Bharat)
पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ भी साथ में: जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं. जनपद में मौसम की स्थिति को देखते हुए पांच पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. अन्य टीमों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रवाना किया जाएगा. डीईओ (District Election Officer) बताया कि पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा को देखते हुए दल में एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को पोलिंग पार्टियों को समय से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं.

24 जुलाई को पहले चरण का चुनाव है (Photo- ETV Bharat)
24 और 28 जुलाई को होने हैं पंचायत चुनाव: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2 चरणों में हैं. हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 13 में से 12 जिलों में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में वोटिंग होनी है. 24 जुलाई को पहले चरण में 49 ब्लॉकों में मतदान होना है. 28 जुलाई को 40 ब्लॉकों में वोटिंग होगी. पंचायत चुनाव के वोटों की गणना 31 जुलाई को होगी.
32 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा: त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम प्रधान के साथ ही ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्यों के कुल 66,418 पदों पर चुनाव होना है. राज्य के 47.77 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनेंगे. हालांकि नामांकन पत्रों की जांच के बाद 3382 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद चुनावी मैदान में 60187 प्रत्याशी बचे थे. 5,019 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया था. इसके बाद चुनाव मैदान में 55,168 प्रत्याशी बचे रह गए. इन प्रत्याशियों में से 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए. आखिर में 32,580 प्रत्याशियों का भाग्य 24 और 28 जुलाई को बैलेट बॉक्स में कैद होगा.
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 32,580 प्रत्याशी मैदान में हैं
- जिला पंचायत सदस्य के 8 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं
- जिला पंचायत सदस्य के 350 पदों पर अब 1,587 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
- क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं
- क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,732 पदों पर अब 9,194 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
- ग्राम प्रधान के 1,361 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं
- ग्राम प्रधान के 6,119 पदों के लिए अब 17,564 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है
- ग्राम पंचायत सदस्य के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए
- ग्राम पंचायत सदस्य 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव: निर्विरोध चुने गये 22,429 उम्मीदवार, अब चुनावी मैदान में 32,580 कैंडिडेट