कैलगरी: कनाडा के अल्बर्टा के कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई बड़े नेता इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. ये सम्मेलन ऐसे समय हो रहा है जब ईरान और इजराइल के बीच युद्ध चल रहा है. इससे इस शिखर सम्मेलन में भी बाधा पहुंची है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल और ईरान के बीच युद्ध का हवाला देकर शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर चले गए.
पीएम मोदी कनाडा के पीएम से कर सकते हैं भेट
पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात कर सकते हैं. पीएम मोदी ऐसे समय में कनाडा पहुंचे हैं जब हाल के कुछ वर्षों में भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध तनावपूर्ण रहे. एनआईए द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हुआ था.
Landed in Calgary, Canada, to take part in the G7 Summit. Will be meeting various leaders at the Summit and sharing my thoughts on important global issues. Will also be emphasising the priorities of the Global South. pic.twitter.com/GJegQPilXe
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2025
कनाडा ने आरोप लगाया था कि 2023 में कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे. इसका भारत ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि उसके निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं.
दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध तब और बढ़ गया जब दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. भारत ने लगातार कनाडा की धरती पर चरमपंथ और भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में चिंता व्यक्त की है और कनाडाई सरकार से ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा की शुरुआत साइप्रस से हुई और इसका समापन क्रोएशिया से होगा.
My thanks to the Treaty 7 Chiefs for welcoming me and the entire G7 delegation to your traditional territory. This Summit is an opportunity to create more prosperity and security for our world, and your partnership is an essential part of its success. pic.twitter.com/Zl4bHMcSlz
— Mark Carney (@MarkJCarney) June 16, 2025
ट्रंप शिखर सम्मेलन बीच में ही छोड़कर निकले
मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर चले गए. व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि मिडिल ईस्ट में बिगड़ते हालात के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही चले आए हैं.
SIGNED TRADE AGREEMENT: President Trump and UK Prime Minister @Keir_Starmer present their signed trade agreement. 🇺🇸🇬🇧
” it’s a fair deal for both — going to produce a lot of jobs, a lot of income.” pic.twitter.com/Fn340LyaJv
— The White House (@WhiteHouse) June 16, 2025
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया है. ट्रंप ने पहले ही अपने नागरिकों से ईरान को तुरंत खाली करने का आग्रह किया था. साथ ही उन्होंने दोहराया था कि ईरान को अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का जी-7 में एक शानदार दिन रहा. यहां तक कि उन्होंने ब्रिटेन और प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर भी किए. बहुत कुछ हासिल किया गया, लेकिन मध्य पूर्व में जो कुछ चल रहा है, उसके कारण राष्ट्रपति ट्रंप आज रात राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद चले जाएंगे.
जी-7 शिखर सम्मेलन कौन से देश हैं शामिल
जी-7 में विश्व के सात बड़े और उन्नत अर्थव्यवस्थाओं वाले देश शामिल हैं. इनमें अमेरिका,ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, जर्मनी, इटली और कनाडा शामिल है. इस सम्मेलन में आर्थिक, भू-राजनीतिक मामलो पर विचार विमर्श होता है. खासकर विश्व शांति, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था में सुधार जैसे मुद्दों पर बल दिया जाता है. भारत इस सम्मेलन से भाग लेता रहा है.