नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत ने आतंकवाद पर अपनी बात रखी.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्हें क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने का न्यौता भी दिया.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात जी7 शिखर सम्मेलन से इतर होनी थी लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप को जल्दी अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी. फिर अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुरोध पर बुधवार को दोनों नेताओं ने फोन पर बात की.
#WATCH | Foreign Secretary Vikram Misri gives details on the teleconversation between PM Modi and US President Trump today over Operation Sindoor.
” pm modi and president trump were scheduled to meet on the sidelines of g7 summit. president trump had to return to the us early,… pic.twitter.com/LR9TXkygdh
— ANI (@ANI) June 18, 2025
दोनों नेताओं ने लगभग 35 मिनट तक बात की. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद यह पहली बार था जब वे बात कर रहे थे. इसलिए, पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रपति ट्रंप से विस्तार से बात की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से साफ कहा कि इस पूरी घटना के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार समझौते और अमेरिका की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को लेकर किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई. सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बातचीत भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के बीच स्थापित मौजूदा चैनलों के तहत सीधे हुई, यह पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ.’
Foreign Secretary Vikram Misri says, ” pm modi stressed that india never accepted mediation, it does not accept it now, nor will it ever do that. on this issue, there is full political unanimity.”
(pic: dd news) pic.twitter.com/31ZmVizdrM
— ANI (@ANI) June 18, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की, न ही अब करता है और न ही कभी करेगा. इस मुद्दे पर सभी एकमत है.’
विदेश सचिव के अनुसार बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से लौटते समय अमेरिका में रुकेंगे. पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण पीएम मोदी ने ऐसा करने में असमर्थता जताई. दोनों नेताओं ने फैसला किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे.’ विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कहना है कि क्वाड की अगली बैठक के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आमंत्रित किया. निमंत्रण स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह भारत आने के लिए उत्साहित हैं.