Homeउत्तराखण्ड न्यूजपीएम मोदी ने पाकिस्तान को बेनकाब करके लौटे प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात,...

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बेनकाब करके लौटे प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, कहा- हम सभी को गर्व है


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार देर शाम को सभी पार्टियों के 7 प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात कर फीडबैक लिया. ये सभी सदस्य ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने के उद्देश्य से 33 देशों को दौरा करने गए थे. बता दें, इस डेलिगेशन में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान और पूर्व सदस्य समेत कई राजनयिक शामिल थे. इन सभी सदस्यों ने सभी देशों के सामने पाकिस्तान की कारस्तानी को उजागर किया और उसकी सच्चाई बताई.

पीएम मोदी से इन सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और सभी ने पीएम मोदी को फीडबैक भी दिया. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल सभी 50 सदस्यों के इस काम के लिए सभी की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद की समस्या को समाप्त करने की आवश्यकता पर बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडलों ने विभिन्न देशों में भारत के विचार प्रस्तुत किए. मोदी ने बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की मेजबानी की.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता तथा आतंकवाद के खतरे को खत्म करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की. जिस तरह से उन्होंने भारत की आवाज को आगे बढ़ाया, उस पर हम सभी को गर्व है. सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए, तथा केंद्र सरकार पहले ही 50 से अधिक व्यक्तियों वाले सात प्रतिनिधिमंडलों के कार्य की प्रशंसा कर चुकी है, जिनमें अधिकतर वर्तमान सांसद हैं.

वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जिन्होंने अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, ने कहा कि हम सभी राष्ट्र की सेवा करने के अवसर के लिए आभारी हैं. बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही इन सभी सदस्यों से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने सभी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करना बेहद जरूरी था.

ये सांसद हुए शामिल
जानकारी के मुताबिक इन 7 प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जेडी(यू) सांसद संजय झा, शिवसेना से श्रीकांत शिदे, डीएमके से कनिमोझी, एनसीपी से सुप्रिया सुले ने अपने-अपने दल का नेतृत्व किया था. इस प्रतिनिधिमंडल का मकसद सिर्फ अतंरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकत को सबके सामने लाना था और एकता का संदेश देना था. सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही है कि शशि थरूर और एआईएमआईएम सांसद असुद्दीन ओवैसी ने भारत की जमकर पैरवी की और पाकिस्तान की खिंचाई की.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बेनकाब करके लौटे प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात (ANI)

पढ़ें: ‘ये बेवकूफ जोकर.. ‘, ओवैसी ने ली मौज, चीनी सेना की तस्वीर को लेकर पाकिस्तान पर कसा तंज

पाकिस्तान में आतंकवाद पर ओवैसी का तंज, आतंकी लखवी जेल में बैठे-बैठे एक बेटे का बाप बन गया

कोलंबिया में थरूर ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को किया बेनकाब, फिर इस देश का बदला रुख

‘क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है’: सलमान खुर्शीद की तीखी टिप्पणी से कांग्रेस में मची खलबली

एक नजर