लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो-दिवसीय यात्रा के पहले चरण में बुधवार को ब्रिटेन पहुंचे. यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनकी इस यात्रा से दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करके द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेंगे.
यात्रा पूर्व बयान में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में खासकर निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा और अनुसंधान में अपेक्षित प्रगति हुई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lands in London, United Kingdom. He is on an official visit to the United Kingdom from 23–24 July
PM Modi will hold wide-ranging discussions with UK PM Starmer on the entire gamut of India-UK bilateral relations. They will also exchange… pic.twitter.com/TL1g4lST48
— ANI (@ANI) July 23, 2025
पीएम मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर के साथ चर्चा करेंगे. दोनों नेताओं के पास आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर होगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री मोदी चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे.
PM Modi tweets, ” landed in london. this visit will go a long way in advancing the economic partnership between our nations. the focus will be on furthering prosperity, growth and boosting job creation for our people. a strong india-uk friendship is essential for global progress.” pic.twitter.com/1nM83dfcgG
— ANI (@ANI) July 23, 2025
पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की यूनाइटेड किंगडम की चौथी यात्रा है. पिछले वर्ष ही प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टारमर दो बार मिल चुके हैं. दोनों देश इस साझेदारी को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस व्यापार समझौते का मूल लक्ष्य दोनों देशों के बीच आयात, निर्यात पर शुल्कों को समाप्त या कम करना है. इससे भारतीय उत्पाद ब्रिटेन में और भारतीय उत्पाद ब्रिटेन में प्रतिस्पर्धी बनेंगे. इन दोनों देशों के बीच साल 2030 तक अपने व्यापार को 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी मालदीव जाएँगे.
#WATCH | London, UK | On PM Modi’s visit, Ramchandra Shastri, a member of the Indian Diaspora, says, ” … today, we have come with our entire family, and pm modi is a revolutionary person. he not only talks about the development of india, but about the entire world. he… pic.twitter.com/dGrEff6Fv0
— ANI (@ANI) July 23, 2025
ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत किया
ब्रिटेन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी की यात्रा पर गर्व और उत्साह व्यक्त किया. उन्हें वैश्विक और आध्यात्मिक दोनों ही रूपों में एक दूरदर्शी नेता बताया. कई लोगों को उम्मीद है कि यह यात्रा भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करेगी, खासकर व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में.
#WATCH | London, UK | On PM Modi’s visit, a member of the Indian Diaspora says, ” … we’re incredibly excited to welcome prime minister modi to the us. as dawoodi bohras, we are very proud of the relationship that the prime minister has with our community. he’s been a friend of… pic.twitter.com/uBM8riRAMT
— ANI (@ANI) July 23, 2025
पीएम मोदी से मिलने लंदन पहुंची प्रवासी भारतीय सदस्य गायत्री लोखंडे ने एएनआई से कहा, ‘हम उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. मैं उनसे ओडिशा में एक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम के दौरान मिली थी. यह मेरा दूसरा मौका होगा. मैं ‘भारत को जानिए’ क्विज की विजेता के रूप में यहां आई हूं. हम प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ होने वाले व्यापार समझौते का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’
#WATCH | London, UK | On PM Modi’s visit, a member of the Indian Diaspora says, ” i’m very excited. this is my first time personally meeting pm modi. he’s a great friend to the dawoodi bohra community. it will always be a pleasure to meet him. we welcome him to the us and we hope… pic.twitter.com/VOgUnnAbK0
— ANI (@ANI) July 23, 2025
कई लोगों के लिए भारत से जुड़ाव पीढ़ियों से मजबूत रहा है. ब्रिटेन में जन्मी और पली-बढ़ी एक युवा प्रवासी अनघा ने प्रधानमंत्री और उनके परिवार पर उनके प्रभाव के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की. कहा, ‘मेरे माता-पिता महाराष्ट्र से हैं. मैं अपने दादा-दादी और गाँवों और शहरों में रहने वाले अपने परिवार से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सकारात्मक बातें सुनती रही हूं. भारत विश्व स्तर पर अग्रणी है.
#WATCH | London, UK | On PM Modi’s visit, Preena, a member of the Indian Diaspora, says, ” … i am so excited to see pm modi. my family and i are huge fans of pm modi. he has done so much for india’s progress… he made india a vishwaguru. he made india very powerful on the world… pic.twitter.com/xpLiS1a5GE
— ANI (@ANI) July 23, 2025
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए एकत्रित परिवारों ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त की. अपने परिवार के साथ आए रामचंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक दृष्टि और सांस्कृतिक गहराई की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी एक क्रांतिकारी व्यक्ति हैं. वह न केवल भारत के विकास की बात करते हैं, बल्कि पूरे विश्व के विकास की बात करते हैं. वह वेद, पुराण, उपनिषद जैसे सभी शास्त्रों को समझते हैं और सभी लोगों के कल्याण की बात करते हैं. मुझे उनसे दोबारा मिलने का अवसर पाकर बहुत खुशी हो रही है.’
#WATCH | London, UK | A dance group to perform Assam’s folk dance Bihu to welcome PM Modi.
A member of the dance group, Madhusmita Borgohain, says, ” … i am from assam and have been living in the uk for the last 12 years. i cannot express how happy i am to see pm modi today.… pic.twitter.com/p8JnGnOL2q
— ANI (@ANI) July 23, 2025
ब्रिटेन में दाऊदी बोहरा समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया
ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों में विशेष रूप से दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. लंदन में समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि पीएम मोदी का स्वागत कर बेहद उत्साहित हैं. आगे कहा कि पीएम मोदी का दाऊदी बोहरा समुदाय के साथ सालों से गहरा नाता रहा है. और एक गौरवान्वित दाऊदी बोहरा और एक ब्रिटिश नागरिक होने के नाते, हम उनका ब्रिटेन में स्वागत करते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं.’
दाऊदी बोहरा समुदाय के एक अन्य सदस्य ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं. प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत रूप से मिलने का यह मेरा पहला मौका है. वह दाऊदी बोहरा समुदाय के बहुत अच्छे मित्र हैं. उनसे मिलकर मुझे हमेशा खुशी होगी. हम उनका स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि एक दिन वह ब्रिटेन में हमारी मस्जिद में भी आएंगे.’
#WATCH | London, UK | On PM Modi’s visit, Anagha, a member of the Indian Diaspora, says, ” i have been born and brought up in the uk. my parents are from maharashtra. i have been hearing all the positive words about pm modi from my grandparents and my extended family, who live in… pic.twitter.com/SxdtLGX6Ci
— ANI (@ANI) July 23, 2025
बिहू नृत्य से पीएम मोदी का स्वागत
लंदन में एक नृत्य समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनके स्वागत में असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत करेगा. कलाकारों ने इस अवसर पर गर्व और उत्साह व्यक्त किया. नृत्य समूह की सदस्य मधुस्मिता बोरगोहेन ने कहा, ‘मैं असम से हूँ और पिछले 12 वर्षों से ब्रिटेन में रह रही हूं. मैं बता नहीं सकती कि आज प्रधानमंत्री मोदी को देखकर मुझे कितनी खुशी हो रही है. आज हम बिहू नृत्य प्रस्तुत करेंगे.’
#WATCH | London, UK | After meeting PM Modi, member of the Indian diaspora, Shivani, says, ” …we shook hands twice and he also blessed me on my head… it is my pleasure to meet him. we are very blessed to have him over here. we are really very happy today…” pic.twitter.com/lw5KiisG8l
— ANI (@ANI) July 23, 2025
प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी से मुलाकात की
लंदन में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी से मिलने के बाद खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये पल भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला रहा. प्रवासी भारतीयों में से एक गहना गौतम ने प्रधानमंत्री को करीब से देखने के बाद अपनी खुशी साझा की. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी-अभी प्रधानमंत्री से मिली. वह हमारे पास से गुजरे. यह एक अवास्तविक क्षण था. मुझे उनसे हाथ मिलाने का मौका मिला. वह बहुत ऊर्जावान हैं. यह एक अद्भुत अनुभव था. यहां के लोगों का उत्साह और ऊर्जा एक अलग ही स्तर पर है.’
#WATCH | London, UK | After meeting PM Modi, member of the Indian diaspora, Gehna Gautam, says, ” … i just met the pm. he walked past us. it was a surreal moment. i got to shake my hand. he is so dynamic… it was an amazing experience. the enthusiasm and energy of the people… pic.twitter.com/yQOKprEcdP
— ANI (@ANI) July 23, 2025
भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत पर पीएम मोदी ने आभार जताया
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही भारत की प्रगति के प्रति उनके स्नेह और प्रतिबद्धता को उत्साहजनक बताया. एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘यूके में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहजनक है.’ प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खुशी और प्रशंसा व्यक्त की और इस पल को अवास्तविक और भावनात्मक रूप से अभिभूत करने वाला बताया.