ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 देशों के विदेशो दौरे के तीसरे चरण में अर्जेंटीना पहुंचे हैं. पीएम का यहां का दो दिवसीय दौरा है. त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. अपने दौरे के दौरान पीएम देश के शीर्ष नेताओं संग बैठक करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे. इसके साथ-साथ वे दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए तमाम समझौते भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शुक्रवार शाम (स्थानीय समयानुसार) यहां पहुंचे और उनका एजेइजा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया गया.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचे, जिसमें अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. मैं राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मिलने और उनके साथ विस्तृत बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. बता दें, यह 57 वर्षों में अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री स्तर की पहली भारतीय द्विपक्षीय यात्रा है. वहीं, प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की दूसरी यात्रा है. उन्होंने 2018 में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अर्जेंटीना का दौरा किया था.
अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी (@narendramodi)
पीएम मोदी के अर्जेंटीना दौरे पर भारतीय राजदून अजनीश कुमार ने इसे ऐतिहासिक यात्रा बताई. उन्होंने कहा कि पिछले पांच दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. वहीं, विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ती है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोदी राष्ट्रपति मिली के साथ रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए व्यापक वार्ता करेंगे.

अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी (@narendramodi)
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय यात्रा से भारत और अर्जेंटीना के बीच बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी. अपने प्रस्थान वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में एक प्रमुख आर्थिक साझेदार है और जी-20 में एक करीबी सहयोगी है तथा वे राष्ट्रपति मिली के साथ विचार-विमर्श के लिए उत्सुक हैं, जिनसे वे पिछले वर्ष मिले थे.

अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी (@narendramodi)
यहां के बाद पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील का दौरा करेंगे. अपने विदेशी यात्रा के अंतिम चरण में पीएम नामीबिया जाएंगे.
पढ़ें: त्रिनिदाद और टोबैगो में पीएम मोदी बोले- बिहार की विरासत पूरी दुनिया का गौरव बढ़ा रही है
भारत से 14 हजार से अधिक दूरी पर भोजपुरी चौताल की गूंज, पीएम मोदी ने बिहार को लेकर कही बड़ी बात