Homeउत्तराखण्ड न्यूजपीएम मोदी ने किया देश के पहले एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे का...

पीएम मोदी ने किया देश के पहले एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- 11 साल से विकसित भारत बनाने में जुटे


नई दिल्ली/चंडीगढ़: रोहिणी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 अगस्त 2025 को दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) को पीएम ने जनता के लिए समर्पित किया. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने रोड शो भी किया.

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा “इस एक्सप्रेसवे का नाम द्वारका है, जिस स्थान पर ये कार्यक्रम हो रहा है. वो रोहिणी है. मैं भी द्वारकाधीश की धरती से ताल्लुक रखता हूं. पूरा माहौल बहुत कृष्णमय हो गया है.”

‘दिल्ली में 50% ट्रैफिक जाम की समस्या कम’: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा “इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली एनसीआर के लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी. अगर मैं कहूं कि इन राजमार्गों के कारण दिल्ली में 50% ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो जाएगी, तो मुझे लगता है कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. हमने इन परियोजनाओं को दिल्ली के विभिन्न स्थानों से जोड़ा है. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए रोडमैप का उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना है. हमारे देश की लॉजिस्टिक्स लागत 14-16% है… मैं प्रधानमंत्री और आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि 2026 के अंत से पहले, हमारे देश की लॉजिस्टिक्स लागत एकल अंकों में आ जाएगी, जो हमारे निर्यात के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी.”

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा? दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा “दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के नाते, आपके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) नेतृत्व में पिछले 5 महीनों के प्रशासनिक अनुभव के आधार पर, मैं कह सकती हूं कि आप देश के दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी सोच में भारत का प्रत्येक नागरिक शामिल है. जिनकी नीतियां सुनिश्चित करती हैं कि भारत का प्रत्येक राज्य बराबर का भागीदार है. जिनके संकल्प से भारत का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित महसूस करता है. आप वो ताकत हैं जिसने राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है.”

हरियाणा के सीएम ने किया पीएम का धन्यवाद: हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने कहा “आज का दिन हरियाणा के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार दिन है. यह दिन हरियाणा और खासकर एनसीआर के विकास के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिल्ली और हरियाणा में 11,000 करोड़ रुपये की छह सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन हो रहा है. मैं इन परियोजनाओं के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।”

इससे पहले पीएम मोदी ने एक्सप्रेसवे की निरीक्षण किया और अधिकारियों के पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी ली. इसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया.

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत: द्वारका एक्सप्रेस वे को भारतमाला परियोजना के तहत बनाया गया है. इसकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 19 किलोमीटर हरियाणा में और 10 किलोमीटर दिल्ली में आता है. एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर की शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात के दबाव को कम करना है.

यात्रा का समय होगा कम: द्वारका एक्सप्रेसवे खुलने के बाद गुरुग्राम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) तक का सफर अब लगभग 20 से 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. पहले इस दूरी को तय करने में एक घंटा या उससे ज्यादा समय लगता था. इससे यात्रियों का समय बचेगा और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी. इसके अलावा, यूईआर-2 से सोनीपत, पानीपत और एनएच 44 तक पहुंच एक घंटे से भी कम समय में संभव होगा.

द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II के निर्माण में भारी मात्रा में स्टील और सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है. कुल 2 लाख मीट्रिक टन स्टील और 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट लगाए गए, जो एफिल टावर और बुर्ज खलीफा से भी ज्यादा है. निर्माण के दौरान पर्यावरण का ध्यान रखते हुए 1,200 पेड़ों को लगाया गया है.

इंजीनियरिंग की एक नई मिसाल: द्वारका एक्सप्रेसवे में कुल 31 सुरंगें, 12 ओवर ब्रिज और 34 अंडरपास बनाए गए हैं. इसके साथ ही दोनों तरफ तीन-तीन लेन की सर्विस रोड भी हैं. ये देश का पहला ऐसा एलिवेटेड एक्सप्रेस वे है जो सिंगल पिलर पर बना है. दिल्ली खंड में 3.6 किलोमीटर लंबी 8-लेन की टनल भी बनाई गई है, जो देश की सबसे चौड़ी अर्बन टनल है.

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) की जानकारी: यूईआर-2 को दिल्ली का तीसरा रिंग रोड कहा जा रहा है. इसकी लंबाई 75.71 किलोमीटर है और ये 7,716 करोड़ रुपये की लागत से बना है. ये दिल्ली पानीपत हाईवे नंबर 44 से शुरू होकर नांगलोई-नजफगढ़ रोड होते हुए द्वारका सेक्टर 24 तक जाता है. ये सड़क दिल्ली-रोहतक हाईवे, सोनीपत-गोहाना हाईवे और गुरुग्राम-सोहना हाईवे से जुड़ती है. ये 6 लेन का मल्टी हाईवे है, जिसमें कई जगहों पर एलिवेटेड सेक्शन और अंडरपास भी हैं. यूईआर-2 के बनने से दिल्ली के भीतरी इलाकों में ट्रैफिक की भीड़ कम होगी.

हरियाणा के आठ एनसीआर जिलों को होगा लाभ: इस परियोजना से गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक और जींद जिलों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इससे न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा बल्कि ईंधन की बचत और क्षेत्रीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- देश के पहले एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, दिल्ली से गुरुग्राम महज 30 मिनट, हरियाणा के 8 जिलों को मिलेगा लाभ – DWARKA EXPRESSWAY

एक नजर