निकोसिया: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ मकारियोस III’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें सोमवार को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने राजधानी निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह के दौरान प्रदान किया.
यह प्रतिष्ठित सम्मान साइप्रस के पहले राष्ट्रपति मकारियोस III के नाम पर है और यह केवल उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने राष्ट्र या अंतरराष्ट्रीय संबंधों में असाधारण योगदान दिया हो. प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय नेता हैं जिन्हें यह सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार
सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलाइड्स, साइप्रस सरकार और वहां की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, बल्कि यह 140 करोड़ भारतवासियों का है. यह उनके सामर्थ्य और आकांक्षाओं का, हमारी सांस्कृतिक परंपराओं और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा का सम्मान है.”
#WATCH | On being conferred the Grand Cross of the Order of Makarios III by Cyprus, PM Modi says, ” …this honour conferred upon me is not just mine but an honour for my country. this is a stamp of unbreakable friendship between cyprus and india.”
(video source: ani=”” dd) pic.twitter.com/5QUVJHe1ul
— ANI (@ANI) June 16, 2025
उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान भारत और साइप्रस के बीच गहरी मित्रता, साझा मूल्यों और पारस्परिक समझ को समर्पित है. साथ ही यह शांति, सुरक्षा, संप्रभुता और समृद्धि के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
साइप्रस में ऐतिहासिक दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक है क्योंकि पिछले दो दशकों में यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली आधिकारिक यात्रा है. साइप्रस पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. लारनाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने स्वयं उनका स्वागत किया.
लिमासोल में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके साथ ही दोनों देशों के प्रमुख व्यापारियों और सीईओज़ के साथ बिजनेस राउंडटेबल मीटिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें ऊर्जा, तकनीक, नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई.
#WATCH | Nicosia, Cyprus: President of Cyprus, Nikos Christodoulides says, ” we share a historic friendship and we trust each other. we are united…the relations between cyprus and india are based on our shared historic experience and values…this could have because we believe… pic.twitter.com/0TfJXli2Uu
— ANI (@ANI) June 16, 2025
भारत-साइप्रस संबंधों को नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में भारत और साइप्रस के बीच साझेदारी और मजबूत होगी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमारी सक्रिय साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुएगी. साथ मिलकर हम न केवल अपने देशों की प्रगति को बल देंगे, बल्कि एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित वैश्विक वातावरण के निर्माण में भी योगदान करेंगे.”
साइप्रस की प्रेसिडेंसी ने भी ट्विटर पर लिखा, “हम भारत के साथ अपने आर्थिक सहयोग को गहरा और विस्तारित कर रहे हैं. आज हम नई रणनीतिक साझेदारी की नींव रख रहे हैं जो विश्वास, साझा मूल्यों और नवाचार पर आधारित है.”
अगला पड़ाव: जी-7 शिखर सम्मेलन
साइप्रस दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कनाडा रवाना होंगे, जहां वह जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका, वैश्विक विकास, क्लाइमेट चेंज, टेक्नोलॉजी और आर्थिक सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- ‘ट्रंप को मारने के दो बार हुए प्रयास’, ईरान पर उठी उंगली, मची खलबली