Homeउत्तराखण्ड न्यूजभारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड, ऐतिहासिक पल का गवाह होंगे...

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड, ऐतिहासिक पल का गवाह होंगे तमाम सैन्य अफसर और परिजन


देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय सैन्य अकादमी में ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड करते हुए अकादमी से पास आउट होने वाले युवा कैडेट्स ने अनुशासन और शानदार प्रशिक्षण का उदाहरण पेश किया. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी ने उनका हौशलाअफजाई की. इस दौरान भारतीय सैन्य अफसर समेत यहां आए तमाम परिजन भी इसके गवाह बने.

अकादमी के चेटवुड भवन के ठीक सामने परेड करते हुए कैडेट्स ने सबका दिल जीत लिया. इस बार की खास बात ये है कि रिव्यूइंग ऑफिसर में रूप में परेड का निरीक्षण करने वाले मुख्य अतिथि श्रीलंका के सेना प्रमुख रहे, जिन्होंने इसी ऐतिहासिक अकादमी से प्रशिक्षण के बाद कमीशन लिया था. इस बार अकादमी से कुल 419 कैडेट्स पास आउट होकर भारतीय सेना का बतौर हिस्सा बनने जा रहे हैं. इसके अलावा मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स भी अपना प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं.

श्रीलंका के सेना प्रमुख का अकादमी में रिव्यूइंग अफसर के रूप में पहुंचना भारत और श्रीलंका के बीच बेहतर संबंधों को भी बयां करता है. हर बार की तरह इस बार भी तमाम परंपराओं को पूरा करते हुए अकादमी में परेड को संपन्न करवाई गई. परेड से पहले श्रीलंका के सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण किया और इसके ठीक बाद परेड शुरू की गई.

बता दें कि उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद खास है, आज पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय सेना को जांबाज सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. आईएमए में पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 419 जेंटलमैन कैडेट सेना में बतौर अफसर शामिल हुए.

पढ़ें-देहरादून में आईएमए पासिंग आउट परेड शुरू, श्रीलंका सेना प्रमुख होंगे रिव्यूइंग अफसर

एक नजर