Homeउत्तराखण्ड न्यूजPAK vs UAE: हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान यूएई मैच में देरी, अब...

PAK vs UAE: हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान यूएई मैच में देरी, अब एक घंटा देरी से शुरू होगा मैच


हैदराबाद: एशिया कप 2025 के 10वे मैच में आज यानी 17 सितंबर को पाकिस्तान का सामना यूएई से होना था और ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन हैंडशेक विवाद की वजह से मैच समय पर नहीं शुरू हो सका, क्योंकि पीसीबी और आईसीसी के बीच जारी गतिरोध की वजह से पाकिस्तान की टीम समय पर होटल से स्टेडियम रवाना नहीं हुई, लेकिन अब पीसीबी और आईसीसी का गतिरोध खत्म हो गया है, जिसकी वजह पाकिस्तान की टीम होटल से निकल कर दुबई स्टेडियम की तरफ रवाना हो चुकी है. अब ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा.

इससे पहले ये खबर सामने आई थी की पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप मैच को खेलने से मना कर दिया था. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज ने इसकी पुष्टि भी कर दी थी. हालांकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी.

अगर पाकिस्तान मैच नहीं खेलती तो क्या होता?
अगर पाकिस्तानी टीम मैच से हट जाती तो यूएई को दो अंक दे दिया जाता, जिससे उनका अंक 4 हो जाता, जिसकी वजह से वो सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर जाते. इसके साथ ही एशिया कप 2025 से पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म हो जाता.

PCB की डिमांड क्या थी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मांग थी मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैच से नहीं हटाया जाए और अगर हमारी मांग स्वीकार नहीं की गई कई तो हम ये मैच नहीं खेलेंगे. रिपोट्स तो पता चलता है कि पीसीबी की मांग नहीं मानी गई जिसके बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि अभी तक आईसीसी ने इस मुद्दे पर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पाकिस्तान ने मांग की थी कि आईसीसी हैंडशेक विवाद के मामले में मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए, क्योंकि मैच रेफरी ने कप्तान सलमान आगा को विपक्षी टीम के कप्तान से न मिलाने को कहा था.

एक नजर