Homeउत्तराखण्ड न्यूजझालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल भवन की छत ढहने से 4 बच्चों...

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल भवन की छत ढहने से 4 बच्चों की मौत, रेस्क्यू जारी


झालावाड़ : जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक गिर गई. हादसे में करीब 19 बच्चे मलबे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चे स्कूल पहुंचने के बाद प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी स्कूल भवन का एक कमरा अचानक गिर गया. छत गिरने से 19 बच्चे दब गए, जिन्हें ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ की मदद से बाहर निकाला गया. दांगीपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी बच्चों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिला प्रशासन, पुलिस और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.

चार बच्चों की मौत, कई घायल : सभी घायल छात्रों को मनोहरथाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया. शेष 15 घायलों में से 8 को गंभीर स्थिति में झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: श्री डूंगरगढ़ में दो कारों में आमने-सामने टक्कर, 5 की मौत, खाटू श्याम से लौटते समय हुआ हादसा

प्राथमिक जानकारी के अनुसार मनोहरथाना ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलोदी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ.स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त कमरे की दीवार अचानक ढह गई. इधर मनोहर थाना कस्बे ब्लॉक इंचार्ज दुलीचंद ने बताया कि पीपलोदी उच्च प्राथमिक विद्यालय में 60 बच्चों का नामांकन है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे स्कूल भवन कमजोर हो गया था.

एक नजर