Homeउत्तराखण्ड न्यूजस्वास्थ्य विभाग में अब बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, गैरहाजिर कर्मियों पर होगा एक्शन

स्वास्थ्य विभाग में अब बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य, गैरहाजिर कर्मियों पर होगा एक्शन


देहरादून: स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में बिना अवकाश अनुपस्थित डॉक्टरों और अन्य मेडिकल कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने डीजी हेल्थ और चिकित्सा शिक्षा निदेशक को राज्य भर के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने बताया कि राज्य के जिला अस्पतालों, कंबाइंड हॉस्पिटलों, प्रायमरी हेल्थ सेंटरों, स्वास्थ्य केंद्रों,उप केंद्रों समेत सभी मेडिकल कॉलेजों मे बॉयोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य रूप से लागू कर दी जाएगी. इसके लिए डीजी हेल्थ और चिकित्सा शिक्षा निदेशक को साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि सभी संस्थाओं में जल्द बायोमेट्रिक मशीन लगा दी जाए.

उन्होंने बताया समय-समय पर इस बात की शिकायत मिलती आ रही थी कि अक्सर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बिना छुट्टी लिए गायब रहते हैं. जिस कारण अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा जाती है. इससे अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भविष्य में बिना छुट्टी लिए गायब रहने वाले ऐसे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिला स्तर पर सीएमओ,एसीएमओ के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गए कार्मिकों का वेतन काटने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को भी अधिकारियों को कहा गया है.

पढे़ं- खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग को मिले 29 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, तैनाती प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी

पढे़ं- उत्तराखंड में नेक्स्ट लेवल की होगी अस्पतालों की व्यवस्था, बदलाव के लिए लक्ष्य निर्धारित

एक नजर