Homeउत्तराखण्ड न्यूजNEET UG Result: 12.36 छात्र हुए सफल, देखें टॉपर लिस्ट और कट-ऑफ...

NEET UG Result: 12.36 छात्र हुए सफल, देखें टॉपर लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स


नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार 14 जून को NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी neet.nta.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं. एनटीए ने कट-ऑफ मार्क्स और टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है. डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

एनटीए के मुताबिक, 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने मेडिकल में प्रवेश के लिए क्वालिफाई किया है. राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी परीक्षा 2025 में पहला स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे.

महिला वर्ग में दिल्ली की अविका अग्रवाल ने टॉप किया और उन्होंने नीट परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया. अविका अग्रवाल सामान्य श्रेणी से आती हैं और 99.99968325 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

टॉपर लिस्ट (NTA)

टॉपर लिस्ट

टॉपर लिस्ट (NTA)

टॉप 10 टॉपर की लिस्ट

  1. महेश कुमार
  2. उत्कर्ष अवधिया
  3. कृष्ण जोशी
  4. मृणाल किशोर झा
  5. अविका अग्रवाल
  6. जेनिल विनोदभाई भयानी
  7. केशव मित्तल
  8. झा भव्या चिराग
  9. हर्ष केदावत
  10. आरव अग्रवाल

नीट यूजी 2025 में दूसरा स्थान हासिल करने वाले इंदौर के उत्कर्ष अवधिया कक्षा 10 से ही नीट की तैयारी कर रहे थे. वह एम्स दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहते हैं. मीडिया से बात करते हुए अवधिया ने कहा कि उन्होंने अपने नोट्स के अलावा एनसीईआरटी की किताबों का भी गहन अध्ययन किया. परीक्षा में बैठने से पहले कम से कम 10 बार रिवीजन किया. अवधिया कोचिंग के बाद रोजाना करीब 7 घंटे पढ़ाई करते थे.

महिला टॉपर लिस्ट

महिला टॉपर लिस्ट (NTA)

महिला टॉपर लिस्ट

महिला टॉपर लिस्ट (NTA)

नीट कट ऑफ मार्क्स 2025

  • UR/EWS: 686-144 (अंकों की सीमा)
  • ओबीसी: 143-113
  • एससी: 143-113
  • एसटी: 143-113
  • UR/EWS PWBD: 143-127
  • ओबीसी PWBD: 126-113
  • एससी PWBD: 126-113
  • एसटी PWBD: 126-113

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाएं
  • NEET UG 2025 रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • अब आप स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं

एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 4 मई 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की थी. देश भर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस साल नीट परीक्षा के लिए 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट अभ्यर्थियों को धोखा देने के आरोप में दो गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई

एक नजर