Homeउत्तराखण्ड न्यूजNASA Axiom Mission Launch: अंतरिक्ष की यात्रा पर निकले शुभांशु शुक्ला, आखिरकार...

NASA Axiom Mission Launch: अंतरिक्ष की यात्रा पर निकले शुभांशु शुक्ला, आखिरकार सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ Axiom Mission 4


हैदराबाद: भारत के एस्ट्रोनॉट्स शुभांशु शुक्ला आखिरकार अंतरिक्ष की यात्रा पर निकल चुके हैं. भारत और अमेरिका की स्पेस एजेंसी यानी इसरो और नासा के जॉइंट मिशन यानी Axiom-4 को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. इस मिशन को पहले कई बार स्थगित किया गया था, लेकिन अब इसे आज 25 जून 2025 को भारतीय समयानुसार 12:01 PM IST (2:31 AM EDT) पर नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वर लॉन्च कर दिया गया है. इस मिशन को कई बार स्थगित करने के बाद लॉन्च करने से पहले स्पेसएक्स ने मौसम की 90 प्रतिशत अनुकूलता की पुष्टि की थी, जिसके बाद इस मिशन को लॉन्च करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मंजूरी मिली.

इस मिशन के क्रू-मेंबर्स

इस मिशन में कुल चार सदस्य शामिल हैं, जो पृथ्वी से अंतरिक्ष में गए हैं. उनमें नाम के पुराने एस्ट्रोनॉट Peggy Whitson हैं, जो कमांडर की भूमिका निभा रहे हैं. उसके अलावा भारत के शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन भी रह चुके हैं. इन दोनों के अलावा मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर पोलैंड की Sławosz Uznanski‑Wiśniewski और हंगरी की Tibor Kapu का नाम शामिल हैं.

भारत के शुभांशु शुक्ला समेत Axiom Mission 4 के चारों क्रू मेंबर्स को अंतरिक्ष में लेकर जाने वाले रॉकेट का नाम Falcon 9 है. आइए हम आपको स्टेप वाइज़, क्रॉनोलिजिकल ऑर्डर और बिल्कुल आसान शब्दों में समझाते हैं कि इस मिशन को लॉन्च करने के लिए शुरू से अंत तक क्या-क्या हुआ.

1. Falcon 9 की तैयारी

  • इस मिशन को लॉन्च करने के लिए सबसे पहले Falcon 9 Block 5 रॉकेट को LC‑39A पैड पर ले जाया गया और स्थापित किया गया.
  • इस रॉकेट को लॉन्च करने से पहले इसका static-fire टेस्ट हुआ जिसमें LOX (liquid oxygen) सिस्टम की जांच की गई. आपको याद दिला दें कि पिछली बार लॉन्च प्रयास के दौरान एक लीक पाया गया था, जिसके कारण लॉन्च को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, इस बार यह टेस्ट पूरी तरह से क्लियर हो गया, जिसके बाद रॉकेट को लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई.

2. Dragon कैप्सूल C213 स्टैकिंग

  • रॉकेट की जांच करने के बाद Falcon 9 Rocket के ऊपर Crew Dragon C213 ‘Grace’ कैप्सूल को जोड़ा गया. यह वही कैप्शूल है, जिसमें शुभांशु शुक्ला समेत चारों एस्ट्रोनॉट्स बैठकर अंतरिक्ष की यात्रा पर गए.
  • रॉकेट से ड्रैगन कैप्सूल को जोड़ने के बाद सिस्टम्स को चेक किया गया और फ्यूलिंग शुरू की गई.

3. काउंटडाउन और स्लीक लाइव मोमेंट

  • उसके बाद लॉन्च की अंतिम वक्त आया और काउंटडाउन शुरू हो गया. T-10 सेकेंड्स पर सभी इंजन्स स्टार्ट हो गए.
  • T-0 से सभी सिस्टम ‘Go’ रहे और फिर Falcon 9 रॉकेट धमाकेदार अंदाज में आसमान की ओर तेजी से उड़ गया.
  • रॉकेट के उड़ान भरने के तुरंत बाद इस मिशन के कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ड्रैगन कैमरा से आवाज़ आई, जिसमें उन्होंने कहा: “जय हिंद, जय भारत”. इसे पूरे भारत देश से भावनात्मक समर्थन मिल रहा है.

इस ख़बर को अपडेट किया जा रहा है…

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष की उड़ान भरने के बाद शुभांशु शुक्ला के माता-पिता और परिवार ने क्या कहा?

एक नजर