Homeउत्तराखण्ड न्यूजशाश्वत डंगवाल की दमदार बल्लेबाजी, फाइनल में पहुंचे नैनीताल टाइगर्स, आज हरिद्वार...

शाश्वत डंगवाल की दमदार बल्लेबाजी, फाइनल में पहुंचे नैनीताल टाइगर्स, आज हरिद्वार से होगा मुकाबला


देहरादून: शनिवार देर रात राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में शाश्वत डंगवाल के 90 रनों की बदौलत नैनीताल टाइगर्स ने देहरादून वॉरियर्स को 20 रन से हराया. इस जीत के साथ नैनीताल टाइगर्स ने फाइनल में कदम रख लिया है. आज 3 बजे से यूपीएल सीजन 2 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसमें नैनीताल टाइगर्स का सामना हरिद्वार से होगा.

देहरादून वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. देहरादून के लिए राहुल राज और भूपेन लालवानी ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पांच रन के स्कोर पर दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इसके बाद आरव महाजन भी बिना खाता खोले कैच थमा बैठे. बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल टाइगर की टीम शुरू में बुरी तरह से लड़खड़ाती नजर आई. नैनीताल के पहले तीन विकेट 8 रन पर ही गिर गए. उसके बार शाश्वत डंगवाल ने लड़खड़ाती पारी को संभाला. दीक्षांशु के साथ टीम को मुश्किल हालातों से बाहर निकाल कर पहले 12 ओवर में 100 रन पूरे कर, पारी को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया.

उसके बाद बचे हुए आठ ओवर्स में नैनीताल ने स्कोर 150 पार किया. शाश्वत और दीक्षांशु के बीच 139 रन की पार्टनरशिप हुई. शाश्वत ने 60 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. दीक्षांशु ने 32 गेंद में 50 रन बनाए. दीक्षांशु के आउट होने के बाद सौरव रावत ने बेहतरीन 30 रन बनाये. नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 188 रन बनाये.

देहरादून वॉरियर्स के लिए लिए नवीन कुमार सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा रक्षित ने दो, हर्ष और देवेंद्र ने एक-एक विकेट लिया. दूसरी इनिंग में देहरादून लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी. देहरादून की टीम शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही. नैनीताल की तरह देहरादून की टीम संभल नहीं पायी. सबसे पहले कप्तान युवराज चौधरी महज पांच रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गये. इसके बाद शंकर रावत, हर्ष राणा भी पवेलियन लौटे. समर्थ सेमवाल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते चले गये. समर्थ ने 58 रन बनाए. रक्षित ने 22 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. निर्धारित ओवरों में देहरादून 168 रन ही बना सकी.

शाश्वत डंगवाल प्लेयर ऑफ द मैच: प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये शाश्वत डंगवाल रावत ने मैच के बाद ईटीवी भारत वरिष्ठ संवाददाता धीरज सजवान से बातचीत की. उन्होंने बताया शुरुआत में विकेट थोड़ा टफ था. विकेट पर नमी थी. जिसकी वजह से बॉल स्पिन कर रहा था. उनकी प्लानिंग थी कि वे खेलते रहें. बिना विकेट गंवाए क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने इसी प्लान पर काम किया. वो इसमें कामयाब भी हुए.

घर में था पढ़ाई का माहौल, लेकिन क्रिकेट खेलना जिद: वहीं, इसके अलावा नैनीताल टाइगर्स के खिलाड़ी शाश्वत डंगवाल ने अपनी अब तक की क्रिकेट जर्नी के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया वे उत्तराखंड टिहरी जिले से आते हैं. पहली बार 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. बचपन से उनके घर में पढ़ाई लिखाई वाला माहौल था. उनके घर में मम्मी-पापा सहित ज्यादातर लोग टीचिंग बैकग्राउंड से आते हैं. उन्होने बहुत जिद कर के खुद के लिए क्रिकेट को चुना है. उन्होंने बताया क्रिकेट खेल कर उन्हें मजा आता है. आज भी वे इसे इंजॉय करते हैं.

पढे़ं- यूपीएल सीजन 2 में खत्म हुये लीग मैच, अब एलिमिनेटर और क्वालिफायर की बारी, जानें पूरा शेड्यूल

पढे़ं UPL सीजन 2: टिहरी क्वींस बनी विजेता, फाइनल में हरिद्वार स्टॉर्म को 7 विकेट से हराया, नीलम प्लेयर ऑफ द सीजन

एक नजर