देहरादून: उत्तराखंड में आने वाला एक सप्ताह मौसम के लिहाज से बेहद चुनौती भरा रह सकता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के भीतर उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने की बात कही है. मानसून के दस्तक की खबर के बाद से ही आपदा प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर है.
उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार यह पूरा सप्ताह मौसम की दुश्वारियों के बीच गुजर सकता है. मौसम निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि लगातार उत्तराखंड में मौसम की गतिविधियां जारी हैं. उन्होंने बताया अभी फिलहाल पिछले कुछ घंटे और आगे भी 24 से 48 घंटे में उत्तराखंड में लगातार बारिश के हालात बने रहेंगे. जिसमें की कुमाऊं के जिले ज्यादातर प्रभावित नजर आ सकते हैं. उन्होंने कहा आने वाले आगे के दिनों में भी लगातार बारिश देखने को मिल सकती है. 21 जून को देहरादून के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में बरसात देखने को मिल सकती है.
मौसम निर्देशक विक्रम सिंह ने कहा प्रदेश से कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. जिसमें नैनीताल, बागेश्वर जैसे कुछ ऐसे जिले शामिल हैं. 21 तारीख को उत्तरकाशी चमोली में थोड़ा सा हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा 20 और 21 जून को इसी तरह से हल्की और हल्की से ज्यादा गतिविधियां मौसम के देखने को मिलेंगी. 22 जून को यह गतिविधियां बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार 22 जून को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी. जिसमें राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी के अलावा कुमाऊं के जिलों में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी.
वहीं, इसके अलावा मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तराखंड में मानसून भी प्रवेश करेगा. इसी दौरान कई जगह पर हेवी रेन देखने को मिलेगी. अभी फिलहाल रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इसके बाद भी सभी पर्यटकों को अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है.
पढे़ं- योग दिवस पर कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, इन शहरों में बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी