शिलांग: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले नव विवाहित जोड़े राजा और सोनम रघुवंशी का केस चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस केस के चर्चे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक मेघालय पुलिस आरोपी सोनम रघुवंशी को घटनास्थल पर लेकर जा रही है. वहां उससे पूछताछ की जाएगी.
वहीं, मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने मंगलवार को सोनम और राजा रघुवंशी के परिवारों से कथित तौर पर चल रहे हत्या मामले को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने दोनों परिवारों से राज्य और उनके लोगों की इमेज को ‘धूमिल’ करने का आरोप लगाया है. इसके लिए मंत्री लालू हेक ने इन लोगों से माफी मांगने की मांग की है.
#WATCH | Shillong: Meghalaya Minister Alexander Laloo Hek says, ” we are thankful to the meghalaya police for their crackdown and complete investigation within seven days. now we are seeking an apology from the families of raja and sonam raghuvanshi for tarnishing the image of… pic.twitter.com/rjGP1zxEtp
— ANI (@ANI) June 10, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि हम राजा रघुवंशी हत्या मामले की चल रही जांच में सफलता के लिए मेघालय पुलिस के आभारी हैं. अब हम सोनम और राजा रघुवंशी के परिवारों से मेघालय और उसके लोगों की छवि खराब करने के लिए माफ़ी की मांग कर रहे हैं. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम मानहानि का मामला दर्ज करेंगे. मंत्री ने कहा कि चूंकि घटना राज्य में हुई है, इसलिए आरोपियों को यहां लाया जाएगा. अगर वे मामले को राज्य पुलिस, केंद्रीय पुलिस या जांच एजेंसी को सौंपना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सच्चाई पहले ही सामने आ चुकी है.
बता दें, राजा रघुवंशी के परिवार ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम पूर्वोत्तर राज्य में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. इस जोड़े को आखिरी बार 23 मई को देखा गया था. बाद में, 2 जून को राजा का शव मेघालय में चेरापूंजी के पास सोहरारिम की एक खाई में मिला. बाद में सोनम रघुवंशी वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक ढाबे के पास मिली.
सोनम के उत्तर प्रदेश में पाए जाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इससे पहले दिन में राजा रघुवंशी हत्या मामले में आनंद नामक चौथे आरोपी को भी सात दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है. तीन अन्य आरोपी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाह भी सोमवार से 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर हैं.
पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: 72 घंटे की रिमांड पर सोनम, मेघालय पुलिस के सामने खोलेगी राज
सोनम रघुवंशी ही नहीं, मेरठ, बिहार, कर्नाटक गुजरात की महिलाएं भी निकलीं ‘बेवफा’, जानिए कहां-कहां हुईं घटनाएं
Sonam Raghuvanshi: पुलिस आखिर सोनम रघुवंशी को वन स्टॉप सेंटर क्यों ले गई, जानिए क्या है यह