Homeउत्तराखण्ड न्यूजमौसम विभाग ने पूरे हफ्ते का रेन अलर्ट जारी किया, जानें कब...

मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते का रेन अलर्ट जारी किया, जानें कब कहां कितनी होगी बारिश


देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के मौसम का अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट के अनुसार 17 जुलाई तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. 14 जुलाई को नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए विशेष अलर्ट है.

मौसम विभाग ने जारी किया पूरे हफ्ते का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को जो मौसम का अलर्ट जारी किया है उसमें 17 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है. अलर्ट के अनुसार 12 जुलाई को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी. राज्य के शेष जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी.

17 जुलाई तक का मौसम पूर्वानुमान: 13 जुलाई को भी बारिश का पैटर्न 12 जुलाई जैसा ही रहेगा. 14 जुलाई को मौसम विभाग ने राज्य के कुमाऊं मंडल में स्थित नैनीताल और बागेश्वर जिलों में अधिकांस स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जारी किया है. शेष जनपदों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी. 15 और 16 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी. 17 जुलाई राज्य के सभी जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

उत्तराखंड में सक्रिय है मानसून: गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में मानसून सीजन चल रहा है. 20 जून को मानसून उत्तराखंड पहुंचा था. उसके बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में अनेक स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है तो बाढ़ भी आई हुई है. गाड़-गदेरे उफनाए हुए हैं. अनेक जिलों में अतिवृष्टि हुई तो उत्तरकाशी जिले में बादल भी फट चुका है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में दरका पहाड़, लैंडस्लाइड का खतरनाक वीडियो आया सामने

एक नजर