देहरादून: राजधानी देहरादून में आज बुधवार 16 जुलाई को आम से भरा ट्रक शहर के मुख्य चौराहे पर पलट गया. ट्रक के पलटने से आम पूरी तरह से सड़क पर बिखर गए थे. ऐसे में लोगों को भी फ्री आम पार्टी करने का मौका मिल गया. फिर क्या लोगों ने भी सड़कों पर पड़े आम को उठाना शुरू कर दिया, जिसके हाथ जितने आम वो लेकर चलता बना.
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार सुबह की है. देहरादून में रिस्पना पुल पर सुबह अचानक से आम से भरा हुआ ट्रक पटल गया. कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी. इस वजह से सड़क पर लंबा जाम भी लग गया था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से खदेड़ा. इसके बाद पुलिस ने रूट डायवर्ट कर किसी तरह से हालात को काबू में किया.
इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा कर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया. हालांकि तब तक लोग सड़कों पर पड़े आमों पर हाथ साफ कर चुके थे. पुलिस वैसे हादसे का कारणों की जांच कर रही है. प्रथम दृष्यता मामला तेज रफ्तार का लग रहा है. फिलहाल पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है.
पढ़ें—