लाइव पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, बलभद्र और सुभद्रा संग भ्रमण पर निकले महाप्रभु, 50 से अधिक घायल


पुरी में गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब ने किया पवित्र छेरा पहनरा अनुष्ठान, भगवान जगन्नाथ के रथों की सोने से सफाई

ओडिशा: पुरी के पूर्व राजा, गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब रथयात्रा के दौरान पवित्र छेरा पहनरा अनुष्ठान करने के लिए पहुंचे, जिसमें भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों की सोने की झाड़ू से सफाई की जाती है.

एक नजर