लाइव उत्तराखंड पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, लोगों में दिख रहा खासा उत्साह


मतदान के लिए प्रवासी पहुंचे गांव

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कुमाऊं और गढ़वाल के कई क्षेत्रों में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के चलते मैदानी इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौटे हैं. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, देहरादून आदि जैसे शहरों से हजारों की संख्या में प्रवासी मतदाता करने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. रामनगर में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली. करीब 150 से अधिक टैक्सी, टेंपो ट्रैवलर और बसों में भरकर लोग अपने गांव की ओर रवाना हुए. शहर की रानीखेत रोडवेज से लेकर लखनपुर तक सड़कें वाहनों से पटी रही. रामनगर बाजार में भीड़ देखने को मिली और पार्किंग की जगह तक नहीं बची. सुबह-सुबह रामनगर पहुंचे मतदाता स्थानीय बाजारों में खरीदारी करते दिखाई दिए.

एक नजर